scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में लगाया वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में लगाया वीकेंड लॉकडाउन

एक सरकारी आदेश में बताया गया कि वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.

Text Size:

चंडीगढ़: कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में सप्ताहांत में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

एक सरकारी आदेश में बताया गया कि सप्ताहांत लॉकडाउन शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.

आदेश के मुताबिक जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है उनमें गुड़गांव, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद शामिल हैं.

आदेश में कहा गया है, ‘कोविड-19 महामारी एक बार फिर जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है. हरियाणा सरकार ने इस पर विचार किया है कि राज्य में इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं.’

इसमें कहा गया है, ‘30 अप्रैल (शुक्रवार) की रात दस बजे से तीन मई (सोमवार) की सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन रहेगा.’

आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा. लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर छोड़ने या पैदल चलने, वाहन से आवाजाही करने या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी.

आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें: टीकाकरण केंद्रों के बाहर भीड़ न लगाएं लोग, दिल्ली को अभी तक वैक्सीन नहीं मिले हैं: केजरीवाल


 

share & View comments