scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थछत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.

भूपेश बघेल का ये फैसला उस वक्त आया है जब भारत सरकार ने एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दी है.

इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की थी.

मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे.’

बघेल ने कहा, ‘केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे.’

बता दें कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी अब अपनी वैक्सीन का 50 फीसदी केंद्र सरकार को और बाकी 50 फीसदी में राज्यों और निजी तौर पर बेच सकती हैं. केंद्र ने बीते दिनों ये निर्णय लिया था.

इसी के मद्देनज़र बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी कोविड वैक्सीन कोविशील्ड के दाम तय किए हैं. सीरम राज्य सरकारों को 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में वैक्सीन बेचेगा.

बता दें कि राज्य सरकार ने रायपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिये कलेक्टर को एक करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है. कोविड की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़ शामिल है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,625 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.


यह भी पढ़ें: ICMR का दावा- SARS-CoV-2 के कई वेरिएंट्स समेत डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पर भी असरदार है कोवैक्सीन


 

share & View comments