scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमहेल्थमहाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मिले चार नए मरीज़, राज्य में मामलों की कुल संख्या हुई 32

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मिले चार नए मरीज़, राज्य में मामलों की कुल संख्या हुई 32

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

विभाग ने बुलेटिन में कहा, ‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में चार और मरीज ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद के, एक-एक मुंबई का और बुलढाणा का है.’

इन सभी के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे. चार मरीजों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं तथा उनकी उम्र 16 से 67 साल के बीच है. बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक मरीज शारजाह से उस्मानाबाद पहुंचा था और दूसरे मरीज से उसका करीबी संपर्क है. तीसरा संक्रमित बुलढाणा से है जो दुबई से हाल में लौटा है. वहीं चौथा मरीज मुंबई का है जिसने आयरलैंड की यात्रा की है.

बुलेटिन के मुताबिक, इन सभी मरीजों को अस्पताल में पृथक कर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि चार में से तीन मरीजों का टीकाकरण हो चुका है जबकि चौथा मरीज टीकाकरण का पात्र नहीं है.


यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों का देश को बंद करने का अनुरोध


 

share & View comments