scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशCovid-19 टीके के लिए डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन होगा काफी, PM-JAY से नहीं कवर होगी टीके की कीमत

Covid-19 टीके के लिए डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन होगा काफी, PM-JAY से नहीं कवर होगी टीके की कीमत

45 साल से ऊपर के व्यक्ति को गंभीर बीमारी है या नहीं यह सिद्ध करने के लिए किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन ही काफी होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: 1 मार्च से देश में 60 साल से ऊपर के सभी और 45 साल से ऊपर के उन लोगों को जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उनके लिए कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. दिप्रिंट के मुताबिक 45 साल से ऊपर के उन सभी लोगों को जिन्हें कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर लिख के दे देगा कि उन्हें गंभीर बीमारी है वे टीकाकरण करा सकेंगे.

1 मार्च से हर व्यक्ति अपने परिवार के तीन व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करीब 11 हजार से 12 हजार प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इसके अलावा सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत पहले चरण का टीकाकरण किया जाएगा. अस्पतालों को पहले टीकाकरण का शेड्यूल जारी करना होगा ताकि लोग अपने टीकाकरण का स्थान और स्लॉट चुन पाएं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, केरल, पंजाब सहित इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी Covid-19 की ‘निगेटिव’ रिपोर्ट


कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिम्मेदार समूह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने दिप्रिंट को बताया, ‘कोई भी व्यक्ति गंभीर बीमारी से गुजर रहा है, यह साबित करने के लिए सिर्फ किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन ही काफी होगा. हालांकि, इसे रजिस्ट्रेशन के वक्त नहीं देना होगा’

शर्मा ने आगे कहा, ‘को-विन वेबसाइट के जरिए या आरोग्य सेतु जैसे फ्रंट-एंड ऐप से रजिस्टर करते वक्त लोगों को सिर्फ पहचान पत्र को अपलोड करना होगा जिसमें उनका नाम, आयु, जेंडर और फोटो का विवरण हो. टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर डॉक्टर द्वारा दिए गए पर्चे को जमा करना होगा. इसके बाद यहां फोटो लेकर अपलोड कर दी जाएगी.’ लेकिन यह सिर्फ 45 से 60 साल की उम्र वाले व्यक्तियों पर ही लागू होगा.

सरकार के टीकाकरण गाइडलाइन्स के मुताबिक लाभग्राही की पहचान के लिए आधार, पेंशन कार्ड और बैंक पेपर्स जैसे 12 अलग-अलग तरह के फोटो डॉक्युमेंट्स की सूची बनाई गई है. लेकिन किसी को गंभीर बीमारी है या नहीं ये साबित करने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए इस पर कुछ नहीं कहा गया है.

गंभीर बीमारियों में डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, इम्यूनोसप्रेसिव ड्रग्स के नियमित प्रयोग, थॉयरॉइड इत्यादि से संबंधित बीमारियां शामिल हैं. अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो इन बीमारियों की वजह उनके स्वास्थ को ज्यादा खतरा होता है.


यह भी पढ़ें: 1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण, जानें क्या आपको लग सकेगी वैक्सीन


इस संदर्भ में बनी समिति ने गंभीर बीमारियों से संबंधित सूची सरकार को सौंप दी है लेकिन आधिकारिक रूप से इस पूरी लिस्ट को जारी किया जाना अभी भी बाकी है.

पीएमजेएवाई, सीजीएचएस नहीं उठाएगा टीकाकरण का खर्च

शर्मा ने कहा, ‘1 मार्च से पीएमजेएवाई और सीजीएचएस स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ही सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा. यद्यपि पीएमजेएवाई और सीजीएचएस के तहत कोविड-19 टीकाकरण करने की योजना नहीं है. लाभग्राहियों को इसका लाभ खुद उठाना होगा. इन दोनों में से किसी भी स्कीम के तहत इसकी प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी.’

शर्मा ने आगे कहा, ‘मार्च की पहली तारीख से पीएमजेएवाई और सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में टीकाकरण कराया जा सकेगा. अब तक करीब 11 हजार अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत सूचीबद्ध हैं और सीजीएचएस के तहत करीब 500 अस्पताल हैं.’

शर्मा ने आगे कहा, ‘सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर केवल इन्हीं निजी अस्पतालों को टीकाकरण का अधिकार देने का फैसला किया है. हर अस्पताल को टीकाकरण का पूरा टाइमटेबल पब्लिश करना होगा कि कब और कितने लोगों का टीकाकरण किया गया.’

कैसे करें रजिस्टर

कोई भी व्यक्ति जो टीका लगवाना चाहता है वह ऐप या पोर्टल पर जाकर सभी अस्पतालों और उनके टीकाकरण के शेड्यूल को देख सकता है. वे अपना मोबाइल नंबर और इस पर भेजे गए ओटीपी का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति अपने परिवार के तीन और भी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन करा सकता है. ये सारे सदस्य अलग-अलग समय पर टीका लगवा सकते हैं. इन्हें एक साथ अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. जैसे ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा उन्हें हमारी तरफ से एसएमएस रिमाइंडर मिलेगा.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में कोविड वैक्सीन लेने के लिए आपको इतना खर्च करना पड़ सकता है


 

share & View comments