नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘XE’ पर कड़ी निगरानी और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है.
मांडविया ने ‘XE’ पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों की बैठक की अध्यक्षता की. मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें. मनसुख मांडविया ने टीकाकरण करने पर भी जोर दिया.
Union Health Minister Mansukh Mandaviya today had a meeting with country's top experts regarding the new 'XE Variant' of COVID-19 . Discussions also held on strengthening surveillance systems to study new variants
(Pic source: Union Health Minister's Twitter account) pic.twitter.com/c2UZoAL0cY
— ANI (@ANI) April 12, 2022
वही दूसरी तरफ दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और फिलहाल घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है.
केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
दिल्ली में सोमवार को कोविड महामारी की संक्रमण दर बढ़कर 2.70 फीसदी पहुंच गई जो पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा है. इससे राजधानी में कोविड के फिर से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गई है.
दिल्ली में पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 फीसदी थी.
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. अभी घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है. हम स्थिति के मुताबिक, सभी जरूरी कदम उठाएंगे.’
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली सरकार कोविड की स्थिति पर नज़र रख रही है और जब तक कोरोनावायरस के नए चिंताजनक स्वरूप का पता नहीं चलता, तब तक फिक्र की कोई बात नहीं है.
जैन ने कहा था, ‘दिल्ली में दैनिक मामले 100-200 के बीच आ रहे हैं. हम अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों पर नज़र रख रहे हैं, और इनकी संख्या कम हो रही है. फिलहाल संक्रमण दर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.’