scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिदीपावली को लेकर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय का बयान, आतिशबाजी का धर्म से कोई नाता नहीं

दीपावली को लेकर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय का बयान, आतिशबाजी का धर्म से कोई नाता नहीं

संवाददाता सम्मेलन में गोपाल राय ने आरोप लगाया कि पटाखे जलाने को धर्म से जोड़कर विपक्षी दलों के कुछ नेता प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आतिशबाजी का धर्म से कोई नाता नहीं, जबकि यह लोगों के जीवन को जरूर प्रभावित करता है.

राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पटाखे जलाने को धर्म से जोड़कर विपक्षी दलों के कुछ नेता प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘पटाखे जलाने का धर्म से कोई नाता नहीं है, लेकिन इससे लोगों का जीवन जरूर प्रभावित होता है. कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करना चाहते हैं…मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि दिल्ली के बच्चों तथा बुजुर्गों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करें. राजनीति करने के लिए कई मुद्दे हैं….. कृपया लोगों को सांस लेने दें.’

राय ने कहा, ‘दीवाली, दीयों का त्यौहार है, पटाखे जलाने का नहीं.’

मंत्री ने कहा कि दिल्ली में दीपावली से एक दिन पहले वायु गुणवत्ता पिछले पांच साल की तुलना में सबसे बेहतर है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में औसतन वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 173 थी, जो पिछले पांच साल की तुलना में सबसे कम थी.

अक्टूबर महीने की औसत एक्यूआई, 2020 में 265, 2019 में 234, 2018 में 269 और 2017 में 284 थी.

राय ने कहा, ‘अनुकूल मौसम और सरकार के प्रदूषण विरोधी अभियान को लोगों के समर्थन के कारण ही अक्टूबर में पांच साल में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता रही.’


यह भी पढ़ेंः ऑड-ईवन इमरजेंसी के लिए होगा, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दूसरे तरीके अपनाएगी दिल्लीः मंत्री राय


 

share & View comments