scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशकोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए देगी दिल्ली सरकार, फिर बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए देगी दिल्ली सरकार, फिर बढ़ा लॉकडाउन

केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए तथा संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक महीने में हमारे डॉक्टर्स ने जबरदस्त काम किया है. इनमें से कई डॉक्टर शहीद भी हुए हैं.’

उन्होंने ऐलान कर कहा, ‘दिल्ली सरकार डॉक्टरों के परिवार की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देगी.’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों की मेहनत और संघर्ष के कारण कोविड की ये खतरनाक वेव कमजोर होती जा रही है.

केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने कई लोगों से सलाह-मशविरा किया और आम राय एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थी. इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन 31 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया जाएगा.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की आवश्यकता इसलिए है कि इतने संघर्ष के बाद जो कामयाबी हासिल की है वह गंवा न दी जाए. उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए टीका निर्माताओं से बात कर रहे हैं कि दिल्ली में टीके उपलब्ध हों और उनकी सरकार इसके लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील कर कहा कि वो आगे भी कोरोना के नियमों का पालन करते रहें.

केजरीवाल ने कहा कि अभी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली के लगभग 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन लग जाती है तो शायद तीसरी वेव से हम बच सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जजों के खाली पदों को भरने में तेजी लाने के लिए CJI ने HCs के मुख्य न्यायाधीशों को लिखा पत्र


 

share & View comments