scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थदिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के चलते जान गंवाने वाले मरीजों के मामले की जांच के लिए बनायी 6 सदस्यीय समिति

दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के चलते जान गंवाने वाले मरीजों के मामले की जांच के लिए बनायी 6 सदस्यीय समिति

इस आदेश के अनुसार समिति यह जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मुआवजा मंजूर करने के खातिर उन मरीजों के मामलों के मूल्यांकन के लिए छह सदस्यीय समिति बनायी है जो राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवा बैठे. बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी है.

इस आदेश के अनुसार समिति यह जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं.

इस माह के प्रारंभ में दिल्ली के बत्रा अस्पताल में एक वरिष्ठ डॉक्टर समेत 12 मरीजों की ऑक्सीन की कमी के चलते मौत हो गयी थी.

इसी तरह 24 अप्रैल को जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 कोविड मरीजों की जान चली गयी. उस बीच राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़े और ऑक्सीजन की भारी कमी पैदा हो गयी थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में ब्लैक फंगस को लेकर बने नए नियम, उपराज्यपाल ने जारी की अधिसूचना


 

share & View comments