scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थकोविड मरीजों के लिए आने वाले दिनों में 2700 बेड्स की व्यवस्था करेगी दिल्ली सरकार: सिसोदिया

कोविड मरीजों के लिए आने वाले दिनों में 2700 बेड्स की व्यवस्था करेगी दिल्ली सरकार: सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक छह दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को घोषणा की कि कोविड-19 मरीजों के लिए आगामी कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों एवं केंद्रों में करीब 2,700 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी.

सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ढाई सप्ताह में यहां बिस्तरों की संख्या तिगुनी हो गई है. आगामी कुछ दिनों में 2,700 और बिस्तरों का प्रबंध किया जाएगा. कोविड-19 के अधिकतर मरीज घर में ही पृथक-वास में ठीक हो रहे हैं. जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता है, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे बिस्तर की उपलब्धता के बारे में ऐप के जरिए पहले पता कर लें और इसके बाद अस्पताल जाएं.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक छह दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

शहर में रविवार को कोरोनावायरस के एक दिन में सर्वाधिक 25,462 नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है. यानी शहर में जिन नमूनों की जांच की जा रही है, उनमें से हर तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: कोविड में तेजी और लॉकडाउन के डर के बावजूद प्रवासी खेत मजदूर पंजाब क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं


 

share & View comments