scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमहेल्थदिल्ली में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का हमला, 1,700 हुए कोविड पॉजिटिव

दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का हमला, 1,700 हुए कोविड पॉजिटिव

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी थी कि दिल्ली के 1 हजार पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में प्रवेश कर लिया है और देशभर के तमाम राज्यों में कोविड प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना से फ्रंट लाइन पर लड़ रहे पुलिसकर्मी भी लगातार वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. बुधवार को पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 1,700 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी थी कि दिल्ली के 1 हजार पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली के बड़े अधिकारी वर्चुअलि बैठकें कर रह रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के हेडक्वाटर्स में जो भी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन सभी को होम आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है.

दिल्ली पुलिस हेडक्वटार्स के पुलिसकर्मियों के लिए एक अलग हेल्थ डेस्क बनाया गया है जो संक्रमित पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करेगा.

बता दें कि दिल्ली में कल कोरोना के 21,259 मामले दर्ज किए गए थे और फिलहाल राजधानी में कोरोना की सकारात्मकता दर 25.65 प्रतिशत है. इससे पहले 5 मई को दिल्ली में 26.36 पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया था.

राजधानी में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 74,881 तक पहुंच गई है जो पिछले 8 महीनों में सबसे ज्यादा है.

share & View comments