scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थ12-14 साल के बच्चों के लिए इस हफ्ते से शुरू होगी कोविड वैक्सीनेशन

12-14 साल के बच्चों के लिए इस हफ्ते से शुरू होगी कोविड वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज़ के लिए कोमोर्बिडिटी के नियम की बाध्यता भी खत्म की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा 16 मार्च से शुरू की जाएगी. सोमवार को केंद्र सरकार ने ये जानकारी दी है.

2008, 2009 और 2010 में जन्मे बच्चे वैक्सीन लेने के पात्र होंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज़ के लिए कोमोर्बिडिटी के नियम की बाध्यता भी खत्म की जा रही है. इसका मतलब है कि 16 मार्च से 60 साल की उम्र से ज्यादा की पूरी आबादी कोविड वैक्सीन ले सकती है.

बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन दी जाएगी जिसे हैदराबाद स्थित बायोलोजिकल एवान्स ने तैयार किया है.

इस वैक्सीन को नेशनल टेक्निकल एडवायजिरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने स्वीकृति दी थी.

केंद्र सरकार ने 2021 में कई चरणों में 18 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन दी थी. इस साल जनवरी में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीन की सुविधा शुरू की गई थी. वहीं ओमीक्रान वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज की शुरुआत की गई थी.


यह भी पढ़ें: 80,000 सीटें, 7 लाख आवेदक- डॉक्टर बनने के इच्छुक हजारों भारतीय बच्चे विदेश जाने के लिए मजबूर क्यों हैं


 

share & View comments