scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमहेल्थपिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.68 लाख केस, एक्टिव मामले भी 14 लाख के पार

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.68 लाख केस, एक्टिव मामले भी 14 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में 402 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 4,85,752 हो गई है

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर हर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2.68 लाख मामले देखने को मिले हैं.

लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती दिखी है. बीते 24 घंटों में करीब 1.22 लाख लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में 402 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 4,85,752 हो गई है

भारत में बीते 24 घंटे में 2,68,833 नए केस सामने आए हैं. देश में एब तक कुल 3,49,47,390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 94.83 के है.

वहीं देश में एक्टिव केस भी बढ़कर 14,17,820 हो गए. देशभर में कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.66 और वीकली पॉजिटिविटी रेट 12.84 प्रतिशत है.

कोविड-19 से देश के लोगों को बचाने के लिए लगातार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. भारत में अब तक 1,56,02,51,117 करोड़ से अधिक COVID वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अब तक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 6041 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें शुक्रवार से 5.01 प्रतिशत की वृद्धि आई है’

दैनिक संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 12.84 प्रतिशत है’ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है जो 223 दिनों में सर्वाधिक है और कुल संक्रमितों का 3.85 प्रतिशत है’ स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 94.83 प्रतिशत है’

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी’ संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे’ देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे’ पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी’


यह भी पढ़ें- 9 से 12 जनवरी तक दिल्ली में कोविड से मरने वाले 70% रोगियों को वैक्सीन नहीं लगी थी: दिल्ली सरकार


 

share & View comments