scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमहेल्थकोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच UP कोविड प्रभावित राज्य घोषित, 31 मार्च तक जारी रहेगा आदेश

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच UP कोविड प्रभावित राज्य घोषित, 31 मार्च तक जारी रहेगा आदेश

ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए दिल्ली सहित तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और शादी-विवाह के समारोह में ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जैसे कई प्रतिबंध लगाए हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश को कोविड राज्य घोषित कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने इस आशय का आदेश जारी किया.

आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम, 2020 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश को कोविड से प्रभावित राज्य घोषित किया है.

फिलहाल अगर कोई अन्य आदेश जारी नहीं किया जाता है तो यह आदेश 31 मार्च, 2022 तक जारी रहेगा.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 80 मामले सामने आए जबकि 11 लोग इलाज के बाद कोविड से ठीक हो गए.

ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए दिल्ली सहित तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और शादी-विवाह के समारोह में ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जैसे कई प्रतिबंध लगाए हैं ताकि इसको बढ़ने से रोका जा सके.


यह भी पढ़ेंः ओमीक्रॉन, ब्लैक फंगस और कोरोना की दूसरी लहर समेत इन चीजों ने 2021 में बढ़ाई महाराष्ट्र की मुश्किलें


 

share & View comments