नई दिल्ली: अमेरिका की फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पीफिजर और बायोएनटेक दुनियाभर के लिए एक राहत की खबर लेकर आई है. कंपनी ने कहा है कि कोरोना को लेकर उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत तक प्रभावी है.
कोरोना के खिलाफ इस वैक्सीन को बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. इसका कई हजार लोगों पर अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला गया है.
ट्विटर पर पीफिजर ने कहा, ‘हमें ये बायोएनटेक के साथ घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारा एमआरएनए आधारित वैक्सीन अंतरिम परीक्षण में कोविड के खिलाफ प्रभावी नज़र आया.’
UPDATE: We are proud to announce, along with @BioNTech_Group, that our mRNA-based #vaccine candidate has, at an interim analysis, demonstrated initial evidence of efficacy against #COVID19 in participants without prior evidence of SARS-CoV-2 infection.
— Pfizer Inc. (@pfizer) November 9, 2020
पीफिजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कहा, ‘आज का दिन विज्ञान और मानवता के लिए बड़ा दिन है. कोविड वैक्सीन के लिए हमारे तीसरे फेस के ट्रायल्स कोविड की हमारी वैक्सीन की क्षमता का पता चला है.’
Today is a great day for both science and humanity, as the first set of results from our Phase 3 COVID-19 vaccine trial provides compelling evidence of our vaccine’s ability to help prevent COVID-19. https://t.co/UjcoSD75tT
— AlbertBourla (@AlbertBourla) November 9, 2020
उन्होंने कहा, ‘हम यहां तक तब पहुंचे हैं जब पूरी दुनिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. संक्रमण दर तेजी से बढ़ रहा है, अस्पताल भर रहे हैं और अर्थव्यवस्था जूझ रही है.’
पीफिजर ने कहा, ‘यह पहला लेकिन महत्वपूर्ण कदम है. हम अपना काम जारी रखेंगे ताकि सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 वैक्सीन मुहैया करा सके.’
पूरी दुनिया 2020 के शुरुआत से ही कोरोना महामारी का सामना कर रही है. इसने करोड़ों लोगों की अब तक जान ले ली है. भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जो इससे बुरी तरह प्रभावित है.
कंपनी ने कहा, ‘प्रतिभागियों की सुरक्षा, सुरक्षा डेटा और लगातार विनिर्माण तीन आवश्यकताएं हैं जिनकी हमें आपातकालीन उपयो के लिए फाइल करने में सक्षम होने से पहले आवश्यकता है.’
बता दें कि पीफिजर ने कुछ दिन पहले वैक्सीन तैयार होने की उम्मीद जताई थी.
यह भी पढ़ें: भारत ने कितने RAT और RT-PCR टेस्ट किए किए हैं? आईसीएमआर ने कहा-हमारे पास डाटा नहीं राज्यों से पूछें