नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए, जो बीते लगभग आठ महीने में देश में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है. देश में अभी 44,998 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है.
वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली AIIMS ने एडवाइजरी जारी कर कहा, अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अब विशेष रूप से अनिवार्य कर दिया है.
और आगे कहा,”कार्यस्थल में पुन: प्रयोज्य कपड़े के फेस कवर / सर्जिकल मास्क का उपयोग जरूर करें. कार्यस्थल की सफाई और लगातार स्वच्छता सुनिश्चित करें, विशेष रूप से बार-बार छुई जाने वाली चीज़े जरुर साफ़ हो.”
In view of the reported increase in the global cases of COVID-19 and in order to prevent a fresh outbreak of the disease, AIIMS Delhi makes the use of masks compulsory for all hospital staff
"Must use reusable cloth face cover /surgical mask in the workplace. Ensure proper… pic.twitter.com/Gge6NoV0Js
— ANI (@ANI) April 13, 2023
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है. अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
यह भी पढ़ें: ‘आजीविका के अधिकार से इनकार’, गहलोत सरकार के ‘राईट टू हेल्थ’ के खिलाफ डॉक्टरों का गुस्सा, प्रदर्शन