नई दिल्ली: देश भर के सभी अस्पतालों में मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया.
मंडाविया ने कहा, ‘दुनिया में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है. इससे निपटने के लिए देश के सभी अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है.’
Delhi | Union Health Minister Mansukh Mandaviya visits Safdarjung Hospital to review Covid Mock drill.
Mock drills are being conducted today across the country at all COVID hospitals. pic.twitter.com/4OrorSZyCu
— ANI (@ANI) December 27, 2022
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि देश में कोविड की वृद्धि नहीं हुई है, पीएम मोदी ने हमें सावधान रहने के लिए कहा है. सरकार भी तैयारी कर रही है.’
सफदरजंग अस्पताल में ‘मॉक ड्रिल’ का जायजा लेते हुए मंडाविया ने आगे कहा कि ‘मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है. आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए.
आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया pic.twitter.com/U0EwMRUahS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2022
कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल कहा था कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए यह ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.
हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भी मॉक ड्रिल के तहत कोविड की तैयारियों की गयी. अस्पताल के सुपरवाइजर ने कहा ‘हम अपनी तैयारियों की जांच कर रहे हैं.’
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया और प्रबंधन का निरीक्षण करने पहुंचे.
जम्मू के गांधीनगर में MCH अस्पताल में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया है.
मॉक ड्रिल का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और देखा कि जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था और भी बाकी के अस्पतालों की है या नहीं. आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए.
Telangana | Mock drill, to check covid preparedness, being conducted at Gandhi Hospital in Hyderabad.
We are checking our preparedness, if at all, covid cases increase in the state: Supt Raja Rao pic.twitter.com/9n8fzREbk7
— ANI (@ANI) December 27, 2022
यह भी पढ़ें: ‘कोविड नियंत्रण में है’ -चीन का विदेश मंत्रालय बोला लेकिन अस्पताल दिखा रहे हैं अलग कहानी