नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर का असर धीरे-धीरे देशभर में गहरा होता जा रहा है. हर रोज कोविड मामलों की संख्या में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना 2 लाख 47 हजार मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं इसके साथ देशभर में एक्टिव केसों की संख्या भी 11 लाख के पार हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से 308 लोगों की मौत हुई है.
वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 84 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.
बता दें कि 6 दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में 150 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत बढ़कर .08 प्रतिशत हो गया है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 13 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है. रिकवरी रेट भी घटकर 98 से 95.59 प्रतिशत तक आ गया है.
India reports 2,47,417 fresh COVID cases (27% higher than yesterday) and 84,825 recoveries in the last 24 hours
Active case: 11,17,531
Daily positivity rate: 13.11%Confirmed cases of Omicron: 5,488 pic.twitter.com/kSvYNqJHb2
— ANI (@ANI) January 13, 2022
इसके अलावा सरकार देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण की रफ्तार में तेजी ला रही है जिसके तहत अब तक 154 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं.
वहीं इन सब के बीच भारत में ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 5,488 हो गई है. इसके अलावा ओमीक्रॉन से 2,161 लोग ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,367 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान में 792 मामले मिले हैं और दिल्ली में ओमीक्रॉन के 549 केस हैं.
यह भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती मरीजों का कोविड टेस्ट वैकल्पिक रखने के ICMR के ‘अजब’ नियम से डॉक्टर चिंता में हैं