scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थकोरोना मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटों में 1 लाख 17 हजार केस, एक्टिव मामले भी 3.7 लाख के पार

कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटों में 1 लाख 17 हजार केस, एक्टिव मामले भी 3.7 लाख के पार

भारत का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.74 प्रतिशत है. इसके अलावा देशभर में एक्टिव केसों की संख्या में भारी उछाल आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में भारत के अंदर कोरोना के 1 लाख 17 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. 5 जून, 2021 के बाद एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 302 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

देश में कोरोना वायरस के एक दिन में आने वाले मामले, 214 दिनों बाद एक लाख से अधिक दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,52,26,386 हो गयी है. इनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रॉन स्वरूप के 3,007 मामले भी शामिल हैं.

बता दें कि भारत का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.74 प्रतिशत है. इसके अलावा देशभर में एक्टिव केसों की संख्या में भारी उछाल आया है, वर्तमान में देश में कोरोना के 3,71,363 मामले हैं. वहीं कुल मरने वालों की संख्या 4,83,178 तक पहुंच गई है.

भारत में दैनिक मामले केवल 10 दिनों में 10 गुना से अधिक हो गए हैं. आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे.

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. कल दिल्ली में कोरोना के 15,097 नए मामले सामने आए जो पिछले साल 8 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि पिछले दो दिनों के भीतर ही दिल्ली में कोरोना के केस तीन गुना बढ़ गए हैं. इससे पहले मंगलवार को 5,481 और बुधवार को 10,665 नए मामले सामने आए थे.

मुंबई में भी कोरोना मामलों को लेकर यही पैटर्न देखा जा रहा है यहां मंगलवार को 10,606 मामले और बुधवार को 15,014 मामले सामने आए थे. वहीं, गुरुवार को 19,780 नए केस दर्ज किए गए हुए.

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में 36,365 केस दर्ज किए गए थे. 16 मई, 2021 के बाद से महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में 15421 नए मामलों की पुष्टि कल हुई है.


यह भी पढ़ें-दिल्ली में आए कोविड-19 के 15,097 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 15.34%


share & View comments