नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,145 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 289 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है. संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है.
India reports 7,145 new #COVID19 cases, 8,706 recoveries, and 289 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 84,565 (lowest in 569 days)
Total recoveries: 3,41,71,471
Death toll: 4,77,158Total Vaccination: 1,36,66,05,173 pic.twitter.com/U6UUZhY7E6
— ANI (@ANI) December 18, 2021
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ें- 2021 में छोटे शहरों और कस्बों में मानसिक रोगियों की संख्या तेजी से क्यों बढ़ी