scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमहेल्थबीते 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार मामले, 298 मरीजों की गई जान

बीते 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार मामले, 298 मरीजों की गई जान

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 289 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,145 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 289 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है. संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी.


यह भी पढ़ें- 2021 में छोटे शहरों और कस्बों में मानसिक रोगियों की संख्या तेजी से क्यों बढ़ी


 

share & View comments