scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थभारत में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा मामले, 60 लोगों की मौत

भारत में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा मामले, 60 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.

Text Size:

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,337 नए मामले सामने आए हैं. इसी के बाद से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है.

भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा  5,23,753 तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.


यह भी पढ़ेंः IC-814 हाइजैक के दौरान रिहा किया गया LeT का आतंकी मुश्ताक जरगर कैसे बन गया मास्टर रिक्रूटर


share & View comments