scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थदेशभर में कोरोना के 3.33 लाख से ज्यादा केस, बीते 24 घंटों में 525 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना के 3.33 लाख से ज्यादा केस, बीते 24 घंटों में 525 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोन के 21,87,205 एक्टिव केस है. ये कुल मामलों का 5.57 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. देशभर के तमाम राज्यों में कोरोना प्रतिबंध लागू किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,33,533 केस सामने आए हैं. वहीं कल की बात करें तो कल देश में कोरना के 3,37,704 मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोन के 21,87,205 एक्टिव केस है. ये कुल मामलों का 5.57 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 525 मौतें हुई है. देशभर में कोरोना से अब तक 4,89,409 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा देश में कोरोना का दैनिक पॉजिटिव रेट 17.78 प्रतिशत है. वहीं आज कोरोना से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 2,59,168 दर्ज की गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में से 5.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,840 मरीजों की वृद्धि हुई है.

वहीं, देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 162.92 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है.

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.


यह भी पढ़ें- कोविड संक्रमण से ठीक होने के तीन महीने बाद वैक्सीन दी जाएगी: केंद्र सरकार


share & View comments