नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं कक्षा के लिए के पहले टर्म की परीक्षा के ओडिया पेपर में मिली विसंगतियों को लेकर एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया है.
सीबीएसई ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड द्वारा 24 घंटे के अंदर उचित निर्णय लिया जाएगा. विवाद के मुताबिक आंसर की में दिए गए कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत थे.
सीबीएसई ने कहा कि 11 मार्च को दसवीं कक्षा के पहले टर्म का रिजल्ट जारी करने के बाद उसी दिन डिस्प्यूट रिड्रेसल मेकैनिजम बनाया गया था ताकि छात्रों की उचित शिकायतों का निवारण किया जा सके.
इसके बाद एक स्कूल द्वारा शिकायत की गई थी कि ओडिया के पेपर में आंसर की में दिए गए उत्तर गलत हैं. सीबीएसई ने कहा है कि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों के अंदर सीबीएसई द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः सीबीएसई ने स्कूलों को 10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजों की जानकारी दी: अधिकारी