scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमहेल्थकोविड प्रोटोकॉल न मानने के मामले में केरल में CSI के 480 पादरियों पर केस दर्ज

कोविड प्रोटोकॉल न मानने के मामले में केरल में CSI के 480 पादरियों पर केस दर्ज

पुलिस ने तहसीलदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. उससे पहले मीडिया में यह खबर आयी थी कि यह कार्यक्रम संक्रामक फैलाने वाला कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि 100 पादरी बीमारी पड़ गये और दो अन्य की मौत हो गयी.

Text Size:

इडुक्की: केरल में इडुक्की जिले के मन्नार में पिछले महीने एक कार्यक्रम का आयोजन करने और उसमें बड़ी संख्या में भाग लेने को लेकर चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के 480 पादरियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने तहसीलदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. उससे पहले मीडिया में यह खबर आयी थी कि यह कार्यक्रम संक्रामक फैलाने वाला कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि 100 पादरी बीमारी पड़ गये और दो अन्य की मौत हो गयी.

पादरियों के एक वर्ग और आम लोगों ने हाल में सरकार के पास इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में महामारी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी. यह कार्यक्रम 13 अप्रैल को शुरू हुआ था.

उनमें से कुछ ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्च की आलोचना भी की जिसके बाद यह विवादास्पद कार्यक्रम मीडिया में सामने आया.

इस मामले की जांच कर रहे मन्नार के निरीक्षक के आर मनोज ने बताया कि पुलिस कार्यक्रम का ब्योरा जुटा है और उसके बाद ही पुलिस कुछ कहेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘हमने तहसीलदार के बयान के आधार पर 480 पादरियों एवं चर्च प्रबंधन के विरूद्ध मामला दर्ज किया है . जांच चल रही है और हम इस घटना के बारे में तस्वीरें एवं वीडियो जुटाकर ब्योरा इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं.’


यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में 18+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान स्थगित


 

share & View comments