scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमहेल्थओमीक्रॉन से था बिजनेसमैन संक्रमित, दिल्ली प्रशासन ने घर के बाहर तैनात किए गार्ड

ओमीक्रॉन से था बिजनेसमैन संक्रमित, दिल्ली प्रशासन ने घर के बाहर तैनात किए गार्ड

दुबई से लौटे बिजनेसमैन साहिल ठाकुर कोविड से संक्रमित थे, अस्पताल से छुट्टी के बाद वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ से हाल ही में उबरे दिल्ली के बिजनेसमैन साहिल ठाकुर ने बताया कि वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब घर पर ‘आइसोलेशन’ में हैं और उनके घर से कोई बाहर ना जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ सुरक्षा कर्मी उनके घर के बाहर तैनात हैं.

हालांकि सरकार दावा कर रही है कि वह ओमीक्रॉन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

रोहिणी के निवासी ठाकुर (27) दुबई से दिल्ली लौटने पर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.

उन्होंने बताया कि आइसोलेशन की पाबंदियों से जुड़ी समय-सीमा खत्म होने के बावजूद ‘ मुझे कहा गया है कि मुझे 14 दिन तक घर में रहना होगा और समय-समय पर चिकित्सक मेरे स्वास्थ्य की जांच करेंगे.’

ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान भी वह संक्रमण की चपेट में आए थे और उन्हें स्वाद और गंध महसूस नहीं होती थी. हालांकि उन्हें बुखार या खांसी नहीं थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के मामले अब भारत सहित कई देशों में सामने आ रहे हैं और इससे एक बार फिर लोगों में संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है. संक्रमण की पहली दो लहरों ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत में ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप के अभी तक 213 मामले सामने आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें: WHO ने कहा- ब्रिटेन में आने वाला है ओमीक्रॉन का तूफान, प्रभावित होंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं


ओमीक्रॉन है ज्यादा संक्रामक

ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रसार पर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया, ‘ओमिक्रॉन ज़्यादा संक्रामक है. दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं. एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना.

उन्होंने आगे बताया, ‘अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमीक्रॉन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं. इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं. अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए. जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी.’

वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोविड हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है. हम उभरते हुए मामलों के पैटर्न में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं.’

दिल्ली में पांच दिसंबर को ‘ओमीक्रॉन’ का पहला मामला सामने आया था. तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

ठाकुर ने बताया कि हाल ही में व्यापार के सिलसिले में वह दुबई गए थे और चार दिसंबर की रात दिल्ली लौटे, उसके बाद से ही वह आइसोलेशन में थे. सात दिसंबर को उन्हें मुंबई जाना था और इसके लिए छह दिसंबर को उन्होंने कोविड-19 संबंधी जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए. दो दिन बाद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वह ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित हैं.

उन्होंने बताया कि पहले उनके अनुरोध पर 11 दिसंबर तक उन्हें घर में रहने की अनुमति दी गई, लेकिन फिर एक एम्बुलेंस आई और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ले भर्ती कराया गया.

ठाकुर, पहले 12 दिसंबर को और फिर 15 दिसंबर को संक्रमण मुक्त पाए गए और आखिरकार 16 दिसंबर को घर लौटे.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में सबसे ज्यादा मामलों सहित भारत में ओमीक्रॉन के अब तक आए कुल 213 केस, 90 लोग हुए ठीक


 

share & View comments