scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थमहामारी की शुरुआत से सबसे कम हुई भारत की R वैल्यू (0.78) लेकिन बंगाल में संक्रमण दर में तेज वृद्धि

महामारी की शुरुआत से सबसे कम हुई भारत की R वैल्यू (0.78) लेकिन बंगाल में संक्रमण दर में तेज वृद्धि

आर वैल्यू बताता है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं. महामारी के खत्म होने के लिए जरूरी है कि ये 1 से कम रहे.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड संक्रमण फैलने की रफ्तार को बताने वाला आर वैल्यू अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 0.78 पर है. हालांकि पश्चिम बंगाल में आर वैल्यू में वृद्धि देखी जा रही है, जहां पर ये 1.36 है.

आर वैल्यू बताता है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं. महामारी के खत्म होने के लिए जरूरी है कि ये 1 से कम रहे.

पिछले दो हफ्तों में भारत में आर वैल्यू गिरकर 0.78 हो गई है- जो कि महामारी शुरू होने के बाद से अब तक सबसे कम है.

चित्रण: रमनदीप कौर/दिप्रिंट

हालांकि आर वैल्यू में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है जब महामारी संबंधित प्रतिबंधों से छूट हटेगी.

चेन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेथमेटिकल साइंस के शोधार्थी सिताभ्र सिन्हा, जो महामारी के शुरुआत से ही भारत के राज्यों में आर वैल्यू पर नज़र रख रहे हैं, उनके मुताबिक पश्चिम बंगाल का आर वैल्यू अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है और यहां पर सक्रिय मामले भी सबसे ज्यादा हैं.

मंगलवार तक पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 20,046 सक्रिय मामले थे. अन्य राज्यों में आर वैल्यू 1 से कम है.


यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए जमीन खरीद मामले में संजय सिंह ने किए और खुलासे, कहा- BJP प्रॉपर्टी डीलरों के साथ


राज्यों के आर वैल्यू

चित्रण: रमनदीप कौर/दिप्रिंट

तेलंगाना और केरल के आर वैल्यू में वृद्धि हो रही है लेकिन ये अभी भी 1 से कम बनी हुई है.

तेलंगाना में आर वैल्यू 0.74 से 0.84 हो गई है. केरल में कम वृद्धि के साथ ये 0.79 से 0.81 हुई है.

बीते तीन हफ्तों में दिल्ली में भी आर वैल्यू में वृद्धि देखी गई है.

25 मई के करीब दिल्ली का आर वैल्यू 0.43 था. 1 जून को ये बढ़कर 0.55 हो गया और आगे ये बढ़कर 0.57 पर पहुंच गया. इस हफ्ते आर वैल्यू 0.59 है.

पिछले दो हफ्तों से महाराष्ट्र में आर वैल्यू (0.83) स्थिर बना हुआ है. इसी तरह कर्नाटक में भी कई हफ्तों से आर वैल्यू 0.80 पर स्थिर है.

महत्वपूर्ण शहरों की स्थिति

चित्रण: रमनदीप कौर/दिप्रिंट

पश्चिम बंगाल में आर वैल्यू के बढ़ने के साथ ही कोलकाता शहर में भी इसमें वृद्धि हुई है. जहां आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 0.28 से बढ़कर 1.35 पर पहुंच गयी है.

बेंगलुरू में भी आर वैल्यू में वृद्धि हो रही है. यहां मई 25 के 0.71 से पिछले हफ्ते 0.75 तक आर वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है. इस हफ्ते ये बढ़कर 0.85 हो गयी है.

मुंबई और पुणे का आर वैल्यू क्रमश: 0.95 और 0.92 है.

इसी बीच चेन्नई का आर वैल्यू इस हफ्ते घटकर 0.56 हो गयी है जो कि पिछले हफ्ते 0.61 थी.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, शेर का बेटा हूं, लड़ाई लंबी चलेगी : चिराग पासवान


 

share & View comments