scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमहेल्थसस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में और एक कदम, मैग्निफ्लैक्स इंडिया ने किया मैग्निजिओ मैट्रेस लॉन्च

सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में और एक कदम, मैग्निफ्लैक्स इंडिया ने किया मैग्निजिओ मैट्रेस लॉन्च

मैग्निफ्लेक्स ने यह भी योजना बनाई है कि हर एक मैग्निजिओ की खरीद पर ग्राहक के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा और उसका प्रमाणपत्र उन्हें या उनके परिजनों के नाम से जारी किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस के दिन मैग्निफ्लेक्स लक्ज़री मैट्रेस ब्रांड ने मैग्निजिओ मैट्रेस की शुरुआत की. यह मैट्रेस आरामदायक होने के साथ-साथ सस्टेनेबल पर्यावरण की गारंटी भी देती है.

विश्व में बढ़ते तापमान और पर्यावरण पर होने वाले घातक परिणाम के चलते यह दिखाई देता है कि दुनिया बड़े संकट की कगार पर है. मैग्निजिओ की शुरुआत करते हुए मैग्निफ्लेक्स इंडिया ने अब सस्टेनेबल फ्यूचर की अपनी यात्रा शुरू की है.

मैग्निफ्लेक्स ने यह भी योजना बनाई है कि हर एक मैग्निजिओ की खरीद पर ग्राहक के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा और उसका प्रमाणपत्र उन्हें या उनके परिजनों के नाम से जारी किया जाएगा.

इस प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए मैग्निफ्लैक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक आनंद निचानी ने कहा, “वातावरण में बदलाव अब भविष्य की बात नहीं रही. अब यह एक सच बन चुकी है, परिणामस्वरूप अपनी बातों का पुर्नविचार करते हुए बेहतर लाइफ की शुरुआत करना ज़रूरी हो गया है. लोगों में बढ़ती जागरूकता को देखते हुए और ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार, अब लोग ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीद रहें हैं जिससे पर्यावरण के मूल्यों को भी बचाया जा सके.”

उन्होंने कहा, “हमने ऐसा प्रोडक्ट बनाया है कि जिससे ग्राहकों को आराम तो मिलेगा और उसके साथ पर्यावरण की जिम्मेदारी भी पूरी की जा सकेगी. सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए ज़रूरी और यूएन के 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर अमल करने की हमने ठान ली है.”

मैग्‍निजिओ मैट्रेस का निर्माण रिजनरेटेड फोम से किया गया है और इसमें किसी भी प्रकार के घातक एक्सपॉन्डिंग एजेंट्स यूज़ नहीं किए गए हैं. इससे रीढ़ की हड्डी को आराम मिलने के साथ ही मेमोफोम पैडिंग के कारण शरीर का आकार सुरक्षित रहता है. इनमें ब्रीदेबल फाईबर्स के साथ ‘नो वेस्ट’ फैब्रिक इस्तेमाल किए गए हैं जो इसे मुलायम बनाते हैं.

मैग्निजिओ मैट्रेसेस यह मैग्निफ्लेक्स की सभी स्टोअर्स और वेबसाईट पर उपलब्ध है. ग्राहकों को अब मैग्निफ्लेक्स इन्वेस्टमेंट प्लान (एमआईपी) के माध्यम से अनोखे ईएमआई का पर्याय भी दिया गया है. इससे अब ग्राहक मैग्निजिओ मैट्रेस को आसानी से खरीद सकते हैं.

share & View comments