scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थसौरव गांगुली के बाद अब TMC नेता डेरेक ओ'ब्रायन हुए कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया क्वारेंटाइन

सौरव गांगुली के बाद अब TMC नेता डेरेक ओ’ब्रायन हुए कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया क्वारेंटाइन

ब्रायन राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने पिछले तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि लक्षण दिखने पर वह डॉक्टरी सलाह लें.

Text Size:

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि जांच के दौरान उन्हें कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है और अभी वह घर पर क्वारेंटाइन हैं.

ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘कोविड से संक्रमित हूं और हल्के लक्षण हैं. घर पर आइसोलेटेड हूं. पिछले तीन दिन में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं और आपको लक्षण हैं तो कृपया मेडिकल सलाह लें.’

ब्रायन राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने पिछले तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि लक्षण दिखने पर वह चिकित्सकीय परामर्श लें. हाल ही में उन्हें राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कथित तौर पर चेयरमैन के सामने कथित तौर पर राज्य सभा रूल बुक को फेंक दिया था.

बता दें कि इसके पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है. उनकी हालत अभी स्थिर है. इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली, लग चुके थे वैक्सीन के दोनों डोज


 

share & View comments