scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थअमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

अमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से 1,561,559 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 53,498 लोगों की मौत हो चुकी है.

Text Size:

जोहानिसबर्ग: अमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है. ऐसी खबरें आयी थीं कि कंपनी का टीका लगवाने वाली छह महिलाओं के शरीर में खून के थक्के जम गए और साथ ही प्लेटेलेट्स गिर गए.

स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिजे ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा, ‘इस परामर्श के पता चलने के बाद मैंने हमारे वैज्ञानिकों के साथ तत्काल विचार-विमर्श किया जिन्होंने सलाह दी कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी सलाह पर हमने खून के थक्के जमने और जॉनसन एंड जॉनसन टीके के बीच संबंध का पता लगने तक इस टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है.’

मिजे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में टीका लगवाने के बाद खून के थक्के जमने की कोई खबर नहीं आयी है जबकि 289,787 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को यह टीका लग चुका है. खून के थक्के जमने के सभी मामले अमेरिका में आए हैं.

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से 1,561,559 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 53,498 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: रेमडिसिविर के दाम पर सरकार की समीक्षा के बाद फार्मा कंपनियां बोलीं- 3500 रुपये प्रति शीशी तक ही रखेंगी कीमत


 

share & View comments