scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमहेल्थपिछले 24 घंटे में देश मे कोरोना के 9,119 नए मामले सामने आए , दिल्ली में भी COVID के केस बढ़े

पिछले 24 घंटे में देश मे कोरोना के 9,119 नए मामले सामने आए , दिल्ली में भी COVID के केस बढ़े

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 396 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,119 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,44,882 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,09,940 हो गई, जो 539 दिन में सबसे कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 396 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई. देश में लगातार 48 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 151 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,09,940 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,541 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

दिल्ली में कोविड-19 के 35 नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण की दर 0.6 प्रतिशत दर्ज की गई. यहां संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोविड-19 के 1,440,754 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 25,095 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को 54,268 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.

सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था.

महाराष्ट्र के ठाणे में 102 नए मामले, दो मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,717 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि बुधवार को हुई. संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,578 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,517 हो गई है जबकि मृतक संख्या 3295 है.


यह भी पढे़: कोविड: भारत की R वैल्यू गिरकर 0.94 पहुंची, चेन्नई-पुणे में संक्रमण दर बढ़ी


share & View comments