scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमहेल्थभारत में कोविड-19 के 50129 नए मामले, 78 लाख को पार कर गई मरीजों की संख्या

भारत में कोविड-19 के 50129 नए मामले, 78 लाख को पार कर गई मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में लगातार तीसरे दिन कम रही. 24 घंटे में कोरोनावायरस की संख्या 55 हजार से कम रही जबकि करीब तीन महीने के बाद एक दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 55 हजार से कम रही जबकि करीब तीन महीने के बाद एक दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 50,129 नए मरीजों के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,64,811 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया है.

संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन सात लाख से कम रही जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90 फीसदी हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, भारत में 6,68,154 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें: यूपी में सितंबर के बाद कोविड के सक्रिय मामले आधे पर सिमटे लेकिन मौतों का आंकड़ा दोगुना हुआ


देश में कुल 70,78,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 90 प्रतिशत है जबकि मृत्यु 1.51 प्रतिशत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी.

कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के ऊपर हो गए थे, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.

आईसीएमआर ने बताया कि 24 अक्टूबर तक 10,25,23,469 नमूनों की जांच की गई है. शनिवार को 11,40,905 नमूनों का परीक्षण किया गया.

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 578 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 137, पश्चिम बंगाल के 59, छत्तीसगढ़ के 55, कर्नाटक के 52, दिल्ली के 36 और तमिलनाडु के 35 मरीज शामिल हैं.

देश में अब तक कुल 1,18,534 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 43,152, तमिलनाडु के 10,893, कर्नाटक के 10,873, उत्तर प्रदेश के 6,854, आंध्र प्रदेश के 6,566, पश्चिम बंगाल के 6,427, दिल्ली के 6,225, पंजाब के 4,107 और गुजरात के 3,679 संक्रमित शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं.


यह भी पढ़ें: तब्लीगी जमात, ओणम, गणेश चतुर्थी — कोविड ने किसी को नहीं बख्शा, इसलिए दशहरा भी सुरक्षित नहीं


 

share & View comments