scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमहेल्थदिल्ली में मंकीपॉक्स के 5 मामलों की पुष्टि, सरकार ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

दिल्ली में मंकीपॉक्स के 5 मामलों की पुष्टि, सरकार ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, 'अब तक, दिल्ली में मंकीपॉक्स के पांच पुष्ट मामले सामने आए हैं, एक ठीक हो गया है और उसे छुट्टी दे दी गई है.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर मंकीपॉक्स के पांचवें मामले की पुष्टि की है. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘अब तक, दिल्ली में मंकीपॉक्स के पांच पुष्ट मामले सामने आए हैं, एक ठीक हो गया है और उसे छुट्टी दे दी गई है.’ बयान में कहा गया, ‘दिल्ली में मंकीपॉक्स की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. घबराने की जरूरत नहीं है.’

दिल्ली सरकार द्वारा की गई तैयारियों और उपायों के संदर्भ में आइसोलेशन रूम वाले तीन सरकारी और तीन निजी अस्पतालों को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. लोक नायक अस्पताल में सबसे अधिक कमरे आरक्षित हैं. संदिग्ध मामलों को इलाज के लिए छह अस्पतालों में रेफर और आइसोलेट किया जाना है.

दिल्ली सरकार ने कहा, ‘मंकीपॉक्स के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश (बीमारी संचरण, निगरानी और मामले की परिभाषा, निदान और मामले प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) सभी सरकारी / निजी अस्पतालों के साथ साझा किए गए हैं.’

उन्होंने आगे बताया, ‘जिला निगरानी इकाइयाँ (DSU) संपर्क ट्रेसिंग और फॉलोअप सहित निगरानी के लिए हैं, और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार संवेदनशील हैं.’

उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न स्तरों पर मंकीपॉक्स की तैयारियों पर बैठकें हो चुकी हैं,’मंकीपॉक्स और समीक्षाओं पर सभी नामित अस्पतालों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. दिल्ली का जीएनसीटी विकसित स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.’


यह भी पढ़ें-₹20 के लिए 20 साल लड़ाई: रेलवे पर मुकदमा करने और जीतने वाले वकील ने कहा- सिर्फ पैसों की बात नहीं थी


share & View comments