नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले सामने आए हैं. ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें.’
सीएम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा, ‘दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति बहुत गंभीर स्तर पर पहुंच गई है, वायरस की चौथी लहर नवंबर 2020 से कहीं अधिक खतरनाक है.’
यह भी पढ़ें: पहले से ऑर्डर, ज्यादा फंड, आसान भुगतान—सरकारी समिति ने देश में वैक्सीन आपूर्ति बढ़ाने के तरीके सुझाए
‘मजबूरी में लगाई पाबंदिया ‘
केजरीवाल ने कहा, ‘हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल व्यवस्था चरमरा जाती है तभी लॉकडाउन लागू करना चाहिए.’
सीएम ने आगे कहा, ‘हमने जो ऐप पहले जारी किया था वो आज भी काम कर रहा है. अगर अस्पताल जाने की जरूरत है तो बेड की संख्या देखकर सीधे खाली बेड वाले अस्पताल में ही जाएं.’
केजरीवाल ने लोगों को विश्वास दिलाया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पताल जैसी ही व्यवस्था है.उन्होंने कहा कि बहुत जरूरत हो तभी अस्पताल जाएं.
सीएम ने लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश की कि सभी अस्पताल न जाएं वर्ना अस्पताल कम पड़ जाएंगे और वेंटिलेटर की भी कमी हो जाएगी. इसलिए सीरियस मरीजों को ही अस्पताल जाने दें.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना के 65% मरीज़ 35 साल से कम उम्र के हैं, फिर कोरोना रूकेगा कैसे? कोरोना का चक्र तब ही टूटेगा जब वैक्सीनेशन होगा. केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें.’
दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना बहुत तेज़ी से बढ़ा है, दिल्ली में कोरोना की ये चौथी वेव है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 10,732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के बढ़े मामले तो दिल्ली सरकार ने सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिकऔर धार्मिक सभाओं पर रोक लगाई