scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमहेल्थदिल्ली में आए कोविड-19 के 15,097 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 15.34%

दिल्ली में आए कोविड-19 के 15,097 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 15.34%

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल आठ मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई.

आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही. बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी.

दिल्ली में पिछले साल आठ मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी.

वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 98,434 नमूनों की जांच की गई.


यह भी पढ़ें: कोवैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों को पैरासिटेमॉल या दर्द की गोलियां लेने की जरूरत नहीं: भारत बायोटेक


 

share & View comments