scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थपिछले 24 घंटे में देश में कोविड के आए 1,41,986 नए मामले, 285 मरीजों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के आए 1,41,986 नए मामले, 285 मरीजों की हुई मौत

कोरोनावायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है.

Text Size:

नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 1,41,986 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी, जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रॉन स्वरूप के 3,071 मामले भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रॉन स्वरूप के 3,071 मामलों में से 1,203 मरीज स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सबसे अधिक 876 मामले आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए.

आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो करीब 187 दिनों में सबसे अधिक है. महामारी से 285 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गयी है. पिछले साल 31 मई को संक्रमण के कुल 1,52,734 नए मामले आए थे.


यह भी पढ़ेंः विदेशी यात्रियों पर पाबंदियां बढ़ीं- 7 दिन घर पर क्वारेंटाइन रहना होगा, 8वें दिन करानी होगी RT-PCR जांच


 

share & View comments