scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमहेल्थकेरल में 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस से हुई मौत, तकनीकी मदद के लिए केंद्र ने NCDC की टीम भेजी

केरल में 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस से हुई मौत, तकनीकी मदद के लिए केंद्र ने NCDC की टीम भेजी

पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बताया कि निपाह वायरस के संक्रमण से पीड़ित 12 वर्षीय लड़के की यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई है.

पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई.

मंत्री ने मीडिया को बताया, ‘दुर्भाग्य से लड़के की सुबह पांच बजे मौत हो गई. बच्चे की हालत कल रात को बेहद नाजुक थी. हमने कल रात को कई दल बनाए थे और उन्होंने बच्चे के संपर्क में आए लोगों को खोजना शुरू कर दिया है. बच्चे के संपर्क में आए लोगों को पृथक करने के लिए कदम उठाए गए हैं.’

वीना जॉर्ज ने कहा, ‘हमने स्थिति को संभालने के लिए टीमों का गठन किया है. कांटेक्ट ट्रेसिंग और अन्य उपाय हमने पहले ही शुरू कर दिए गए हैं. फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है.’

इस बीच केंद्र सरकार ने तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की एक टीम को केरल भेजा है.

केंद्र सरकार ने बताया कि केरल के कोझीकोड जिले में 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसमें 12 वर्षीय एक बच्चे में इंसेफेलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण पाए गए थे. लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज सुबह उसका निधन हो गया.

दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला केरल के कोझिकोड में 19 मई 2018 को सामने आया था. एक जून 2018 तक इस संक्रमण के 18 मामले सामने आए थे तथा 17 लोगों की मौत हो गई थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: भारत के कोविड हॉटस्पॉट मुंबई में फिर से बढ़ रहे हैं मामले, गणेश पूजा से पहले BMC ‘सतर्क’


 

share & View comments