scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमशासनरिपब्लिक टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी की नेहरू मेमोरियल में एंट्री

रिपब्लिक टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी की नेहरू मेमोरियल में एंट्री

Text Size:

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, पत्रकार अर्णब गोस्वामी, बीजेपी सांसद और आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के चेयरमैन राम बहादुर राय को सदस्य नियुक्त किया गया है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (एनएमएमएल) सोसाइटी में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, पत्रकार अर्णब गोस्वामी, बीजेपी सांसद और आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के चेयरमैन राम बहादुर राय को सदस्य नियुक्त किया गया है.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मूर्ति एस्टेट में सभी ‘प्रधानमंत्रियों के लिए म्यूजियम’ बनाने की नींव रखी थी.

केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्ररेरी सोसाइटी से अर्थशास्त्री नितिन देसाई, प्रोफेसर उदयन मिश्रा और पूर्व राजनयिक बीपी सिंह को बाहर भेज दिया है.

संस्कृति मंत्रालय की ओर से 29 अक्टूबर को रिलीज जारी कर यह जानकारी दी गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

 

नए सदस्यों का कार्यकाल 26 जुलाई 2020 तक या फिर अगले आदेश तक बना रहेगा.

share & View comments