scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमशासनसबरीमाला मंदिर में धरे रह गए सुरक्षा इंतजाम, प्रदर्शनकारियों ने महिला को निशाना बनाया

सबरीमाला मंदिर में धरे रह गए सुरक्षा इंतजाम, प्रदर्शनकारियों ने महिला को निशाना बनाया

Text Size:

केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 28 सितंबर के फैसले का पालन करने का वादा किया लेकिन फिर भी इस पर अमल नहीं हो सका है.

सबरीमाला: सबरीमाला में प्रदर्शनकारी मंगलवार को 10 से 50 आयु वर्ग की कम से कम एक महिला पर आक्रोश जाहिर करते, धमकाते और उसे वापस लौटने पर बाध्य करते देखे गए.

प्रदर्शनकारियों ने मंदिर में इस आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के निषेध की परंपरा को तोड़ने से इनकार किया. भगवान अयप्पा मंदिर के सोमवार की शाम 5 बजे खोले जाने के बाद भक्तों ने देर रात व मंगलवार की सुबह हिंसक प्रदर्शन किए जब उन्होंने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर की तरफ बढ़ते देखा.

दो महिलाओं को मंगलवार को पंबा के रास्ते में भक्तों ने पकड़ लिया और धमकी दी जब उन्होंने पाया कि इन महिलाओं के पास पवित्र किट (इरुमुदी केत्तु) नहीं है.

पुलिस ने कहा कि भगवान अयप्पा के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उन्हे आगे बढ़ने से रोक दिया. ऐसा इन महिलाओं की उम्र 50 से अधिक होने के बावजूद किया गया.

नेताओं ने माइक्रोफोन पर प्रदर्शन खत्म किए जाने की घोषणा की, उसके बाद प्रदर्शन रुका. बाद में इन महिलाओं को दर्शन व पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचाने में सहयोग किया गया.

पहला प्रदर्शन सोमवार रात किया गया, जब एक 30 साल की महिला को उसके पति व बच्चे के साथ रोका गया. उग्र प्रदर्शन के बाद महिला यात्रा से पीछे हट गई.

महिला को उसके परिवार के साथ पुलिस सुरक्षा में मंगलवार की सुबह वापस घर भेज दिया गया.

केरल पुलिस ने सबरीमाला मंदिर में 50 पार आयु की दर्जन भर महिला पुलिस अधिकारियों को मंदिर के नजदीक तैनात किया है, लेकिन 10-50 आयु वर्ग की एक भी महिला मंदिर के गर्भ गृह तक नहीं पहुंची.

वहीं, केरल भाजपा अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई के एक बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. एक कथित वीडियो में पिल्लई यह कहते नज़र आ रहे हैं कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के ख़िलाफ़ चल रहा प्रदर्शन भाजपा का एजेंडा है और यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए स्वर्णिम काल है.

पिल्लई वीडियो में यह भी दावा करते हुए दिखे कि सबरीमाला मंदिर के प्रमुख पुजारी ने यह धमकी देने से पहले उनसे सलाह ली थी कि अगर दस से 50 साल आयु वर्ग की महिलाओं ने प्रवेश किया तो वह मंदिर बंद कर देंगे.

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के वायरल वीडियो की ट्वीट कर निंदा की. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की ग़लत राजनीति भयानक तरीके से सामने आई है. साक्ष्य सामने आया है कि राज्य में बीजेपी नेताओं ने सबरीमाला मामले में विवाद पैदा किया. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि उनके प्रदेश अध्यक्ष स्वयं भी इसमें शामिल हैं. यह बेहद निंदाजनक है.’

पिनाराई विजयन सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के 28 सितंबर के फैसले का पालन करने का वादा किया लेकिन फिर भी इस पर अमल नहीं हो सका है. शीर्ष अदालत ने सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के पक्ष में फैसला सुनाया है. मंदिर के कपाट आज (मंगलवार) रात 10 बजे बंद हो जाएंगे.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments