स्टैंडअप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती ने ट्वीट के जरिए खुद पर लगे आरोपों को फर्जी करार दिया है. उत्सव चक्रवर्ती की भर्त्सना करते हुए कॉमेडी ग्रुप एआईबी ने अपने चैनल से उनके सभी वीडियो को हटा दिया है.
मुंबई: गुरुवार को कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, जिन्होंने कॉमेडी समूह ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) के साथ काम किया था, उनको सोशल मीडिया पर कई महिलाओं के द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ा.
Saw this on my tl. Interesting for you to comment on how Indian men harass women
— Mahima Kukreja ????????✊???? (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
किसी ने उत्सव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनसे ‘नग्न’ तस्वीरें भेजने को कहा करते थे. कुछ पोस्ट को देखने के बाद पता चलता है कि वो कथित रूप से नाबालिक लड़कियों को उसी तरीके से परेशान करने का प्रयास किया करते थे.
मुंबई पुलिस ने आरोपों का संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ताओं से उनके संपर्क विवरण के लिए निवेदन किया है.
इस पूरे मामले को स्टैंडअप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती ने ट्वीट जरिए खुद पर लगे आरोपों को फर्जी करार दिया है.
उत्सव ने ट्ववीट करते हुए कहा कि “मैं क्या कहूं और कैसे लडूं, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. सचमुच जिन्हें भी मैं जानता था सभी मेरे खिलाफ हो गए हैं. इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा. इन चीजों में धैर्य की जरूरत है..इन चीजों को साक्ष्य की जरूरत है जो मैं दूंगा. उम्मीद है जल्द ही”.
उन्होंने पहले ट्वीट में कहा,”इन सभी चीजों के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मैं जनता हूं कि सफाई देने से कोई फायदा नहीं हैं क्योंकि इस प्रकरण में मुझे निशाना बनाया गया है.”
उन्होंने यह भी कहा “जब से इस प्रकरण की शुरुआत हुई है, तब से मैं खुद को पीड़ित महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि किसी से आपत्तिजनक तस्वीरें लेना आकस्मिक था और वे अश्लील चैटिंग को सामान्य समझते हैं. उनके दिमाग में था कि “इस पक्षपातविहीन समाज में महिलाएं उत्पीड़ित नहीं होती हैं.
हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी से आपत्तिजनक तस्वीर नहीं मांगी थी.”…कभी भी किसी नाबालिक लड़की से ऐसी तस्वीर नहीं मांगी. अगर यह साबित हो जाता है तो मैं कानून का पालन करने के लिए तैयार हूं.
एआईबी का बयान
एआईबी ने चक्रवर्ती के कथित व्यवहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया, और कहा कि हम जांच में हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार हैं.
हम सोशल मीडिया पर लड़कियों द्वारा उत्सव चक्रवर्ती पर लगाए गए आरोपों पर नज़र रखे हुए हैं. उत्सव हमारे कुछ वीडियोज़ में नज़र आए हैं. ये सारे आरोप उत्सव के व्यवहार में एक ऐसे पैटर्न की ओर इशारा करते हैं, जो हमें कतई मंज़ूर नहीं है. एआईबी उत्सव के कथित व्यवहार की निंदा करता है.
“हम इस बात से भी वाकिफ हैं कि उत्सव जैसे लोगों को काम करने का एक सुरक्षित और दोस्ताना माहौल देकर हमने एक ऐसा घातक वातावरण तैयार करने में मदद की है जो महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराता है.”
एआईबी ने यह भी कहा कि जब तक जांच का नतीजा नहीं आ जाता, तब तक हम उत्सव चक्रवर्ती के सारे वीडियो को अपने चैनल से हटा रहे हैं.
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.