scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमशासनबेटा नहीं पैदा हुआ तो दो बच्चियों के साथ मां को जलाकर मार डाला

बेटा नहीं पैदा हुआ तो दो बच्चियों के साथ मां को जलाकर मार डाला

Text Size:

बिहार के कैमूर जिले की घटना. सास, ननद और पति के खिलाफ मामला दर्ज, तीनों आरोपी फरार.

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मानवता और इंसानी रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है जहां बेटे की चाह में ससुराल वालों ने ही एक महिला और उसकी दो बच्चियों को जलाकर मार डाला.

पुलिस के अनुसार, सीसवार गांव में बुधवार की देर रात ससुराल वालों ने बेटा पैदा नहीं होने के कारण एक महिला और उसकी दो बच्चियों को जलाकर मार डाला. ग्रामीणों की सूचना के बाद गुरुवार को तड़के पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया.

कुदरा के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली पुष्पा देवी का विवाह सिसवार गांव निवासी मनोज सोनी से करीब 18 साल पूर्व हुई थी. इस दौरान पुष्पा ने दो बच्चियों को जन्म दिया. आरोप है कि पुष्पा के ससुराल वाले बेटा पैदा नहीं होने के कारण उससे नाराज थे और इसको लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे.

आरोप है कि इसी कारण रात को मारने-पीटने के बाद उसको उसकी दोनों बेटियों के साथ जिंदा जला दिया गया, जिससे तीनों की एकसाथ मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृत महिला के भाई संतोष सोनी के बयान पर गुरुवार को हत्या की एक प्राथमिकी कुदरा थाना में दर्ज कर ली गई है जिसमें महिला की सास, ननद और पति को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

share & View comments