scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमशासनअनुपम खेर का एफटीआईआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा

अनुपम खेर का एफटीआईआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Text Size:

अनुपम खेर ने कहा, एफटीआईआई का अध्यक्ष रहते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन अपनी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के चलते मैं इस संस्थान को अपना समय नहीं दे पाऊंगा.

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं के प्रति अपनी बचनबद्धता को बताया है.

अनुपम ने ट्वीट किया, ‘एफटीआईआई का अध्यक्ष रहते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह मेरे लिए सम्मान की बात थी, लेकिन अपनी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के चलते मैं इस संस्थान को अपना समय नहीं दे पाऊंगा. इसलिए मैंने इस पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.’

अनुपम को पिछले साल अक्टूबर में प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं समेत 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने विवादास्पद गजेंद्र चौहान का स्थान लिया था. गजेंद्र की नियुक्ति के बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.


यह भी पढ़ें : इतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा: अनुपम खेर


उन्होंने सबको धन्यवाद दिया और ट्वीट किया कि अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान समर्थन लिए एफटीआईआई कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद. व्यक्तिगत तौर पर आप मुझ तक आसानी से पहुंच सकते है. हमने एक सक्षम निकाय और अकादमिक समाज गठित किया है जो आपको सर्वश्रेष्ठ तरीके से मार्गदर्शन करने में मदद करेगा.

हालांकि कुछ दिन पहले ही अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह के ऊपर बयान दिया था. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इतिहास कांग्रेस नेता को गलत नहीं समझेगा.अनुपम खेर ने इससे पहले पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी थी और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालते हुए लिखा था, ‘आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह!!! आपको अच्छी सेहत के साथ जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.’

अनुपम इन दिनों अमेरिकी शो ‘न्यू एम्स्टर्डम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments