नई दिल्ली/साओ पाउलो: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ताज़ा ‘वोट चोरी’ वाले दावे में जिस ब्राज़ीलियन ‘मॉडल’ की फोटो को सबसे ज़्यादा दिखाया गया, वह असल में मॉडल है ही नहीं. राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिसे यूट्यूब पर भी लाइव किया गया, उसमें बड़ी स्क्रीन पर फोटो दिखाते हुए पूछा था — ‘ये कौन है?’ तो जवाब है — वह हैं लारीसा नेरी जो ब्राज़ील के शहर बेलो होरिज़ोंटे में अपना सैलून चलाती हैं. यह शहर ब्राज़ील के दूसरे सबसे बड़े स्टेट मिनस गेरैस की कैपिटल है और देश का पहला प्लान किया हुआ आधुनिक शहर माना जाता है.
लेकिन नेरी अपने इस छोटे से शहर के बाहर किसी को भी नहीं जानतीं. वे कभी ब्राज़ील से बाहर भी नहीं गईं — भारत तो बिल्कुल नहीं और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 22 वोट डालना तो दूर की बात है.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है यह सब एक कॉमेडी है.” यह उन्होंने ब्राज़ील की न्यूज़ एजेंसी Aos Fatos के सीनियर रिपोर्टर लुइज़ फर्नांडो मेनेज़ेस से कहा. Aos Fatos ने इस स्टोरी के लिए दिप्रिंट के साथ मिलकर काम किया.
बुधवार को, लुइज़ ने भारतीय मीडिया में चल रही इस “रहस्यमयी मॉडल” की तलाश की और दिप्रिंट की रिक्वेस्ट के बाद उनसे संपर्क किया.
नेरी ने बताया कि पहले तो उन्होंने सोचा कि लुइज़ कोई अपराधी है जो उन्हें धोखा देना चाहता है. बाद में जब उन्होंने खबर पब्लिश हुई देखी, तब जाकर यकीन हुआ कि वे पत्रकार हैं.
इसके बाद, नेरी ने अपने लगभग 5,400 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए एक स्टोरी पोस्ट की और शॉक जताया कि उनकी फोटो का इस्तेमाल भारत में वोटिंग के लिए किया जा रहा है.
नेरी ने पुर्तगाली भाषा में अपने एक वीडियो क्लिप में कहा: “उन्होंने मेरी तस्वीर का इस्तेमाल ऐसे किया जैसे मैं भारतीय हूं और वो भी मतदाताओं को धोखा देने के लिए. क्या आप यकीन कर सकते हैं? हम किस तरह की पागल दुनिया में रह रहे हैं?”
एक और स्टोरी में उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्लिप शेयर किया और पुर्तगाली में लिखा: “दोस्तो, कितना पागलपन — मैं भारत में ‘रहस्यमयी ब्राज़ीलियन मॉडल’ के नाम से फेमस हो गई हूं.”
जहां तक उस फोटो की बात है, जिसने उन्हें भारत के लाखों मोबाइल फोन और टीवी स्क्रीन पर पहुंचा दिया — वह तो बस एक दोस्त की मदद के लिए ली गई एक पुरानी फोटो थी.
नेरी ने कहा, “यह फोटो बहुत पुरानी है. मैं मॉडल भी नहीं हूं. मैंने यह फोटो एक फोटोग्राफर दोस्त के लिए खिंचवाई थी. अब तो मुझे नहीं पता वह कहां है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनके दोस्त ने यह फोटो किस वेबसाइट पर अपलोड की थी, लेकिन तब से वह देख रही हैं कि यह फोटो “लाखों जगहों पर इस्तेमाल हो चुकी है.”
पहली वाली स्टोरी में दिप्रिंट ने यह बताया था कि नेरी की फोटो सबसे पहले फोटोग्राफ़र मैथियूस फेरेरो ने 2017 में Unsplash पर अपलोड की थी. वहीं से यह फोटो जल्दी ही फ्री स्टॉक इमेज लाइब्रेरी का हिस्सा बन गई. इसके बाद भारत की कई न्यूज़ वेबसाइट्स ने इस फोटो को अलग-अलग आर्टिकल्स में इस्तेमाल किया — जैसे स्किनकेयर की स्टोरीज़ या कुछ खाने की चीज़ों के फायदे वाली खबरों में.
फेरेरो, जो नेरी के ही शहर में रहते हैं, इंडियन यूज़र्स द्वारा इंस्टाग्राम पर बहुत कमेंट आने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट करने पर मजबूर हो गए. उन्होंने Unsplash पर मौजूद उस महिला की फोटो वाला पोर्ट्रेट भी डिलीट कर दिया.
फेरेरो ने लुइज़ को मैसेज चैट में बताया: “ये सब कैसे हो गया? बहुत अजीब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. क्या उन्हें समझ नहीं आया कि यह फोटो एक फ्री प्लेटफॉर्म से थी? लोगों ने सचमुच मेरे सारे इंटरनेट अकाउंट हैक कर दिए. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं कि लोग मेरा प्रोफाइल फॉलो करना बंद करें.”
उन्होंने भारतीय इंटरनेट यूज़र्स से उन्हें अकेला छोड़ने की अपील की, कहते हुए कि उन्हें बस “शांति और सुकून” चाहिए.
उन्होंने कहा, “अगर आप उनसे कह सकें कि वो रुक जाएं, तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि यह मेरे और मॉडल दोनों के लिए परेशान करने जैसा है.”
बाद में दिप्रिंट ने फेरेरो से एक्स (ट्विटर) पर संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने 2017 में अपने दोस्त की यह फोटो क्लिक की थी, लेकिन उन्हें पसंद नहीं आया कि इसे भारत में वोटर स्लिप पर इस तरह इस्तेमाल किया गया.
उन्होंने कहा, “पूरा मामला बहुत थकाने वाला है — इस फोटो से मेरे लिए और इसमें जुड़े हर व्यक्ति के लिए जो भी हंगामा हुआ, वह बहुत परेशान करने वाला रहा.”
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या स्वतंत्र फोटोग्राफर्स के लिए अपनी तस्वीरें ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करना सही है.
उन्होंने कहा, “सुबह उठकर इतने सारे कमेंट्स और इतने लोग इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो कर रहे हों और वह भी किसी ऐसी चीज़ के लिए जिसे आप खुद समझ नहीं पा रहे यह बहुत बुरा और निराशाजनक है.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
