scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमफीचरओडिशा का यह पुलिसकर्मी गरीब आदिवासी नौजवानों को दे रहा है ट्रेनिंग, 50 से ज्यादा को मिली नौकरी

ओडिशा का यह पुलिसकर्मी गरीब आदिवासी नौजवानों को दे रहा है ट्रेनिंग, 50 से ज्यादा को मिली नौकरी

ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस में हवलदार राजेश कुमार साहू कम आय वाले आर्म्ड फोर्सेज़ में भर्ती होने वाली नई पीढ़ी की मदद कर रहे हैं. वह उनके पथप्रदर्शक, प्रशिक्षक और परामर्शदाता हैं.

Text Size:

कोरापुट (ओडिशा): भालेश्वरी बारिक की उंगलियां मिट्टी से सनी हुई हैं और पुश-अप्स कर रही हैं. वह अब ओडिशा के कोरापुट जिले में विक्रम देव विश्वविद्यालय की जमीन में भीग चुकी हैं लेकिन वो पहचान नहीं सकी कि ये बारिश है या पसीना. अचानक एक आवाज़ भारी बारिश के बीच से आती है, “आइए शुरू करें.” ये आवाज़ है, ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस में हवलदार के तौर पर काम कर रहे राजेश कुमार साहू की. और बारिक उनके आदेश का पालन करती हैं और पूरे मैदान में ऐसे दौड़ती हैं जैसे कि उनका जीवन इस पर निर्भर करता हो.

ओडिशा के सबसे पिछड़े जिलों में से एक, कोरापुट में, सरकारी नौकरी या सशस्त्र बलों में नियुक्ति काफी पीछे है. और साहू (42) उनके गाइड, ट्रेनर और काउंसलर हैं. वह वहां के युथ को सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और पुलिस के सपनों को साकार करने में मदद करते हैं.

पिछले पांच सालों में, उन्होंने 200 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी है, मुख्य रूप से कोरापुट और जेपोर समेत रायगडा और नबरंगपुर जैसे आसपास के जिलों से आने वाले लोगों को भी. अब तक, उनमें से 53 ने अग्निवीर योजना, जिला पुलिस बल, असम राइफल्स, इंडिया रिजर्व बटालियन और भारतीय सेना में जगह बनाई है. कई लोग अपने चयन या अन्य नौकरियों को पाने तक उनके अधीन ट्रेनिंग लेते हैं; अन्य केवल कुछ महीनों के लिए ही रहते हैं.

कोई भी साहू को अपने पहले से ही व्यस्त जीवन से समय निकाल कर ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के लिए उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के वास्ते फीस नहीं दे रहा है. यह एक मिशन है जिसे पूरा करने में वह लगे हुए हैं.

साहू कहते हैं, “मैंने इसे 2018 में शुरू किया था. मैंने खुद से कहा कि मुझे अपनी मातृभूमि की सेवा करने के साथ-साथ अपने देश की भी सेवा करनी है.”

वह ओडिशा में कम आय वर्ग के उम्मीदवारों की नई पीढ़ी की मदद करते हुए खेलों के लिए बराबरी का मैदान बनाना चाहते हैं.

एक गरीब परिवार में पले-बढ़े साहू कहते हैं, “जब मैं छोटा था, तो मुझे यह बताने वाला कोई नहीं था कि मुझे अपने लिए बेहतर आजीविका बनाने के लिए अपने करियर के साथ क्या करना चाहिए.” वह आगे बताते हैं, “मैं अपने सातवें प्रयास में चयनित हो गया. लेकिन जब मैं ट्रेनिंग में गया, तो मैंने पाया कि मेरे जिले से बहुत कम लोग थे.”

हम फौजी

कोई संरचित अकादमी नहीं हैं, लेकिन ‘हम फौजी’ है – एक व्हाट्सएप ग्रुप जिसे साहू ने बनाया है.

हर दिन सुबह-शाम दो घंटे, वह युवा पुरुषों और महिलाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फीज़िकल ट्रेनिंग देते हैं. एक दोस्त के माध्यम से, उन्होंने लिखित परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए एक एनजीओ के दो शिक्षकों को भी अपने साथ शामिल किया है.

बारिक लगभग पांच महीने पहले साहू की टीम में शामिल हुई, लेकिन वह सिविल सेवाओं में शामिल होने की उम्मीद के साथ यूपीएससी के लिए भी अध्ययन कर रही है.

जब ड्यूटी साहू को दूर रखती है, तो वह अपने छात्रों को विस्तृत व्हाट्सएप निर्देश भेजते हैं: ‘5 किमी दौड़ना, 100 पुश-अप, ऊंची कूद और लंबी कूद अभ्यास, कसरत के बाद की तस्वीर भेजें.’

राजेश कुमार साहू ओडिशा के कोरापुट जिले के विक्रम देव विश्वविद्यालय मैदान में उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देते हुए फोटो: नूतन शर्मा | दिप्रिंट

साहू कहते हैं कि संसाधनों और पैसे की कमी से वह निपट सकते हैं. उन्होंने विक्रम देव विश्वविद्यालय से अपने मैदान का उपयोग करने की अनुमति प्राप्त करके अपनी पहली बाधा-स्थान-को हल कर लिया.

कॉलेज प्रशासन के एक स्टाफ सदस्य ने कहा, “कई स्थानीय निवासी हमारे मैदान में टहलने या कसरत करने के लिए आते हैं. हमें राजेश साहू द्वारा मैदान का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं है, जब तक कि यह कॉलेज के समय से टकराता नहीं है, जो सुबह 8.30 बजे शुरू होता है.”

लेकिन समय प्रबंधन एक ऐसी चीज है जिससे साहू इतने वर्षों के बाद भी संघर्ष कर रहे हैं.

साहू कहते हैं, “जब महत्वपूर्ण परीक्षाएं होती हैं तो मैं एक महीने की छुट्टी ले लेता हूं. अब फायरमैन परीक्षा नजदीक है [नवंबर का अंतिम सप्ताह], लेकिन मेरे पास छुट्टियां नहीं हैं.” इसलिए वह ट्रेनिंग ग्राउंड पर अधिक समय बिताकर इसकी भरपाई कर रहे हैं.

अग्निशामकों और ड्राइवरों के लिए 941 रिक्तियां हैं और तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे. साहू के दल का हर कदम पर मार्गदर्शन किया जाता है.

उन्होंने कहा, “अगर मेरी ड्यूटी सुबह जल्दी शुरू होती है, तो मैं छात्रों को शाम को बुलाता हूं. कुछ दिनों में मैं उन्हें दिन में दो बार प्रशिक्षित करता हूं.”

इस साल उनके ट्रेनिंग ग्रुप से सात लोगों को सीआरपीएफ में भर्ती किया गया. और यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि और विज्ञापन है. यह बात कस्बे से गांव, शहर और आस-पास के जिलों में फैल गई.

साहू समूह ट्रेन का सर्वे करते हुए कहते हैं “जब लोग चयनित होने लगते हैं, तो अन्य माता-पिता भी अपने बच्चों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए मुझसे संपर्क करने लगते हैं. लगभग हर छात्र आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आता है.”

42 वर्षीय राजेश कुमार साहू ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस में हवलदार हैं | फोटो: नूतन शर्मा | दिप्रिंट

बाईस वर्षीय सीमा कुमारी ने अपनी 5 किमी की दौड़ आसानी से पूरी की. उनके बाल पोनीटेल में बंधे हुए हैं और उनकी काली बिंदी उनके माथे पर लगी हुई है. फिटनेस के इस स्तर तक पहुंचने में उन्हें समय लगा. जब वह चार महीने पहले शामिल हुई थीं, तो वह मुश्किल से कुछ फुल बॉडी पुश-अप्स ही कर पाती थीं. धीरे-धीरे उसने इसे 20 तक पहुंचाया और अब वह लगातार 35 तक कर सकती है.

कुमारी, जो सीनियर कॉलेज में है, सीआरपीएफ में शामिल होना चाहती है. उनकी मां एक घरेलू कामगार है, लेकिन वह जीवन से और भी बहुत कुछ चाहती है.

उन्होंने फिर से दौड़ना शुरू करने से पहले कहा, “मैं अपने परिवार की स्थिति बदलना चाहती हूं लेकिन जयपोर या कोरापुट में कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं हैं, और मैं भुवनेश्वर में प्रशिक्षण केंद्र का खर्च वहन नहीं कर सकती. राजेश सर जैसे किसी व्यक्ति का हमारा मार्गदर्शन करना हमारे लिए बहुत मददगार है.”

उनकी मां तारा देवी को अपने लिए बेहतर जीवन बनाने के उनके दृढ़ संकल्प पर गर्व है.  वो कहती हैं, “राजेश सर की ट्रेनिंग से कुछ लड़कियों को नौकरी मिली और मैं अपनी बेटी के लिए भी यही चाहती हूं. जब मेरी बेटी को वर्दी पहनने को मिलेगी तो मुझे बहुत खुशी होगी.”

शुरुआत में, साहू केवल छात्रों को शारीरिक और फिटनेस परीक्षण के लिए प्रशिक्षित करते थे लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि यह पर्याप्त नहीं था. सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी.

लगभग चार साल पहले, एक दोस्त ने उन्हें गैर-लाभकारी संस्था SEWA से संपर्क करने में मदद की, जिसने प्रशिक्षण का लिखित हिस्सा अपने हाथ में ले लिया.

प्रत्येक भर्ती परीक्षा से तीन महीने पहले, SEWA शिक्षक अपने जेपोर केंद्र में दैनिक कक्षाएं आयोजित करते हैं. सेवा एनजीओ से जुड़ी शिक्षिका सौम्या सीवा कहते हैं, ”हम उन्हें गणित, सामान्य ज्ञान और उड़िया भाषा सिखाते हैं.” प्रत्येक सत्र दो-तीन घंटे तक चलता है और कक्षा की संख्या 60 से 100 तक होती है.


यह भी पढ़ें-मैदान नहीं, जूते नहीं, सुविधा नहीं लेकिन ओडिशा का देवगढ़ कैसे बन रहा है हॉकी के सितारों की फैक्ट्री


 

सफलता और निराशा

प्रशिक्षण क्षेत्र में हर कोई गौरी शंकर बिसोई के बारे में बात कर रहा है. 25 वर्षीय इस युवा ने बचपन में सेना में शामिल होने का सपना देखा था. उनके किसान पिता उनके लिए ऐसा भविष्य नहीं चाहते थे. बिसोई जेपोर में पढ़ाई जारी रखना चाहते थे, लेकिन परिवार के पास उन्हें सहारा देने के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने नबरंगपुर जिले में अपना गांव छोड़ दिया, जेपोर में एक कार शोरूम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करना शुरू किया और 2019 में मदद के लिए साहू की ओर रुख किया.

जिस वर्ष बिसोई साहू के समूह में शामिल हुए, वह एक सेना भर्ती शिविर में परीक्षण के लिए गोपालपुर जिले में गए. जब बिसोई ने दौड़ और फिजिकल राउंड पास कर लिया तो वह बहुत खुश थे, लेकिन जब वह मेडिकल में सफल नहीं हो सके तो उनकी खुशी निराशा में बदल गई.

उन्होंने भुवनेश्वर से फोन पर दिप्रिंट को बताया, “मेरी पूरी जिंदगी मेरे सामने बिखर गई. मैं अपने गांव वापस जाना चाहता था लेकिन साहू सर ने मुझे और मेरे सपने को बचा लिया.”  साहू ने बिसोई को प्रशिक्षण जारी रखने और अन्य सशस्त्र सेवाओं में पदों के लिए प्रयास करने के लिए मना लिया.

ओडिशा पुलिस में कांस्टेबल के रूप में काम करने वाले बिसोई ने कहा, “मेरे जैसे युवाओं के पास प्रतिभा तो है लेकिन मंच या मार्गदर्शन नहीं है; साहू सर ने हमें वह दिया. मैं वास्तव में सुपरहीरो के बारे में नहीं जानता, लेकिन मेरे लिए वह हमेशा मेरा हीरो रहेगा.”

बिसोई अकेले नहीं थे, जो हताशा और निराशा से प्रेरित होकर लगभग इस सब से दूर चले गए. लेकिन “साहू सर” ने उन्हें ट्रैक पर रखा.

जब कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय सेना में भर्तियां निलंबित कर दी गईं तो उम्मीदवारों के मनोबल को काफी नुकसान हुआ था. 2021 में, साहू ने 40 उम्मीदवारों को गोपालपुर सेना भर्ती शिविर में ले जाने के लिए अपने स्वयं के लगभग 50,000 रुपये खर्च किए. यह लगभग 350 किमी दूर था, और उन्होंने उनकी बस, ठहरने और भोजन का भुगतान किया.

शुरूआत में, यह सब इसके लायक था क्योंकि आठ छात्रों का चयन किया गया था. लेकिन उन्हें कभी अपनी काबिलियत साबित करने का मौका नहीं मिला. वह याद करते हैं, ”जून 2022 में अग्निपथ योजना शुरू होने के बाद भर्ती प्रक्रिया बंद कर दी गई थी.”

उनके छात्र निराश थे. सभी प्रतिष्ठित पदों में से सेना उनका अंतिम लक्ष्य थी. साहू के लिए यह कठिन समय था. उन्होंने एक बार फिर खुद को युवा पुरुषों और महिलाओं को प्रेरित करने की कोशिश की और उनसे अन्य अवसरों की तलाश करने का आग्रह किया.

लेकिन साहू ने उन्हें अग्निवीर योजना की ट्रेनिंग दिलवाई है. एक छात्र ने कहा, “अगर हम चार साल तक देश की सेवा कर सकते हैं तो ऐसा ही करें.”

सपने देखने वालों के लिए एक जगह

20 सालों से राजेश कुमार साहू ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ रहे हैं, वह चक्रवात सहायता और बचाव पहल और नक्सल विरोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने हैदराबाद में विशिष्ट ग्रेहाउंड प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया. वह उस 500 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जिसे मई 2020 में पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के आने पर ओडिशा से भेजा गया था.

“मैं शुरू से ही अपनी नौकरी को लेकर पागल था. और जब मैं इसमें शामिल हुआ तो मुझे पता चला कि ऐसे कई अवसर हैं जहां मैं खुद को बेहतर बना सकता हूं. जब अम्फान हुआ तो मैंने बंगाल में लोगों को बचाया और नक्सलियों से लड़ाई की.”

“ग्रेहाउंड्स प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए, किसी एक का चयन करना होता है और बहुत कम लोगों को यह मिला और मैं इसका हिस्सा था.”

कई बार उनके कुछ छात्र उनकी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ उनके क्वार्टर में रहते हैं. मुख्य कक्ष की दीवार वर्षों से उन्हें दिए गए फ़्रेमयुक्त प्रमाणपत्रों से भरी हुई है.

राजेश कुमार साहू अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ | फोटो: नूतन शर्मा | दिप्रिंट

साहू ने कहा, जो कोरापुट जिले में दो कमरों वाले ओएसएपी क्वार्टर में रहते हैं, “कुछ छात्र 30 किमी से अधिक दूर रहते हैं और हर दिन घर वापस नहीं जा सकते. इसलिए मैं उन्हें अपने घर ले जाता हूं.”

काम के दौरान, उनके अधिकांश साथी सशस्त्र पुलिस अधिकारी उनकी पहल में उनका समर्थन करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन यह उन्हें कभी-कभार की भद्दी टिप्पणियों से नहीं बचाता है. उनके कुछ सहकर्मियों को चिंता है कि उनकी ‘पाठ्येतर’ गतिविधियों को वरिष्ठ अधिकारी ध्यान भटकाने वाली चीज़ के रूप में देखेंगे.

जब एक स्थानीय वेबसाइट ने उनके बारे में लिखा, तो साहू को ओडिशा के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश पंडित का फोन आया. जब उसे कार्यालय में बुलाया गया तो वह घबरा गये.

साहू ने बताया, “मेरे सहकर्मी भी डरे हुए थे. वे कहते रहे कि मैं सबको परेशानी में डालने वाला हूं, लेकिन डीआइजी साहब ने मेरे काम की तारीफ की. उस दिन मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ. ”

ओडिशा के अन्य आईपीएस अधिकारियों ने भी साहू की प्रशंसा की. चरण मीना, DIGP, दक्षिण पश्चिमी रेंज, कोरापुट ने कहा, “यह तो बहुत बढ़िया बात है. यह जनता के बीच सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए विश्वास पैदा करता है.”

अब, साहू सेना के उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए अपनी खुद की अकादमी बनाना चाहते हैं और वह पहले से ही इस लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.

कुछ महीने पहले, उन्होंने कोरपुट से लगभग 10 किमी दूर तीन एकड़ का प्लॉट खरीदने के लिए 16 लाख रुपये का बैंक ऋण लिया और अपने भविष्य निधि से 8 लाख रुपये निकाले.

साहू ने कहा, “यह वह जगह होगी जहां छोटे सपने देखने वालों को आकाश में पंख मिलेंगे और इसका नाम हम फौजी रखा जाएगा.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें-लंबे इंतजार के बाद तीरंदाज दीप्ति कुमारी को मिला धनुष, अब भारत के लिए फिर से खेलने की है चाह


share & View comments