नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2023 में झारखंड वह राज्य बना है जहां सबसे अधिक ऑनर किलिंग के मामले सामने आए, इसके बाद हरियाणा का नंबर है.
झारखंड में 2023 में कुल नौ ऑनर किलिंग के मामले दर्ज किए गए, जबकि हरियाणा में छह मामले आए. मध्य प्रदेश और पंजाब में 2023 में प्रत्येक में पांच-पांच मामले दर्ज हुए, जबकि उत्तर प्रदेश में चार मामले दर्ज किए गए.
NCRB की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनर किलिंग के मामले कुछ ही राज्यों में केंद्रित हैं. मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में देश में 2023 में दर्ज कुल 38 ऑनर किलिंग के मामलों का लगभग 58 प्रतिशत हिस्सा है.
झारखंड टॉप पर
रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 2020, 2021 और 2022 में क्रमशः चार, आठ और चार ऑनर किलिंग के मामले सामने आए, जबकि 2023 में नौ और मामले दर्ज हुए.
जब द प्रिंट ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि राज्य में ऑनर किलिंग नहीं हो सकती क्योंकि यहां जनसंख्या में आदिवासी काफी हैं.
“वहां की आदिवासी समुदायों में महिलाओं का सम्मान किया जाता है, यह यहां कैसे हो सकता है,” DGP ने कहा.
2020 से 2023 के बीच पंजाब ऑनर किलिंग के मामलों में दूसरे नंबर पर रहा: 21 मामले, जबकि मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा, जहां 19 मौतें हुईं.
हरियाणा, जो ऑनर किलिंग के लिए कुख्यात है, ने 2020 और 2021 में चार-चार मामले दर्ज किए, लेकिन 2022 में कोई मामला नहीं हुआ. अगले साल इसमें छह मामले आए.
इस चार साल की अवधि (2020-2023) में उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. 2022 में केंद्र शासित प्रदेशों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, जबकि 2023 में चंडीगढ़ में एक मामला सामने आया.
इस साल अगस्त में झारखंड में 21 वर्षीय विभा कुमारी और उनके बॉयफ्रेंड 22 वर्षीय सुभाष कुमार को महिला के माता-पिता ने हत्या कर दी, जिसे पुलिस ने ऑनर किलिंग का मामला बताया.
फरवरी में, कक्षा 12 की छात्रा निब्हा पांडे को उनके पिता और भाइयों ने कोडरमा में हत्या कर दी. उसे पहले सिर काट दिया गया और फिर नदी किनारे रेत में दबा दिया गया. पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया.
झारखंड में काम करने वाली लेखिका और कार्यकर्ता अलोका कुजुर ने कहा, “2014 से राज्य में ऑनर किलिंग की संख्या बढ़ी है. झारखंड में ऑनर किलिंग जाति और वर्ग के कारण होती है, धर्म के कारण नहीं.”
उन्होंने कहा, “कुछ आदिवासी परिवारों की सामाजिक स्थिति बढ़ी है, इसलिए कुछ हत्याएं समुदाय में हुई हैं, लेकिन आदिवासी इसे ऑनर किलिंग नहीं मानते.”
ताजा रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया कि झारखंड लगातार हत्या मामलों में शीर्ष दस राज्यों में शामिल है. राज्य ने 2021 से 2023 के बीच 1,400 से अधिक मामले दर्ज किए.
उत्तर प्रदेश ने 2021 से 2023 के इन तीन सालों में सबसे अधिक हत्या के मामले दर्ज किए. बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शीर्ष पांच राज्यों में रहे.
हालांकि, देश में हत्या के मामलों की संख्या घटकर 2021 में 29,272 से 2023 में 27,721 हो गई.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: चीन अब भारत के लिए और भी ज्यादा अहम होगा, लेकिन अमेरिका-विरोधी एकता अभी जल्दबाज़ी होगी