scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमफीचरकमल कौर की हत्या के बाद कट्टरपंथियों से डरे पंजाब के इन्फ्लुएंसर्स— ‘1984 जैसे काले दिन लौट आए’

कमल कौर की हत्या के बाद कट्टरपंथियों से डरे पंजाब के इन्फ्लुएंसर्स— ‘1984 जैसे काले दिन लौट आए’

पंजाब में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अमृतपाल सिंह मेहरोन की हिट लिस्ट में आने से डर रहे हैं, जिन पर ‘अश्लील’ कंटेंट को लेकर कमल कौर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

Text Size:

मानसा: लंबे-चौड़े कद-काठी वाले चंद सिंह अब पंजाब की सड़कों पर सिर्फ अपने व्यक्तित्व के भरोसे सुरक्षित नहीं रह सकते. खासकर बठिंडा में यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर कमल कौर की इसी महीने गला घोंटकर हुई हत्या के बाद. अब मानसा जिले के इस इन्फ्लुएंसर को अपनी जेब में रखी छोटी पिस्तौल और अपने साथ चलने वाले साथियों के कंधों पर रखी दो बड़ी देसी राइफलों से ही राहत मिलती है.

बांदरा गांव से ‘जट्ट बेब बांदरा तो’ नाम से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने वाले सिंह उन कई पंजाबी इन्फ्लुएंसर्स में से हैं, जिन्हें कमल कौर की हत्या के आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन ने जान से मारने की धमकी दी है. खुद को सिख पंथ का ‘रक्षक’ बताने वाला मेहरोन सोशल मीडिया पर अश्लील माने जा रहे कंटेंट के खिलाफ एक सार्वजनिक जंग छेड़े हुए है.

पंजाब भर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर घबराए हुए हैं, उन्हें डर है कि कहीं अगला नंबर उनका न हो. दीपिका लूथरा, चंद सिंह और प्रीत जट्टी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें मेहरोन ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है कि वे ‘अश्लील’ कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने, जैसे कि चंद सिंह ने, खुद को हथियारों से लैस कर लिया है. कुछ ने खुद को घर में बंद कर लिया है, पुरानी आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कर दी हैं और सार्वजनिक माफीनामे जारी किए हैं. यह तथ्य कि मेहरोन पुलिस से बचकर दुबई भाग गया, पंजाब पुलिस पर विश्वास को और भी कमजोर करता है.

“मेहरोन बड़े गायकों और अभिनेताओं को निशाना नहीं बना सकता जो अपने कंटेंट में गालियों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए वह छोटे गांवों के छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को टारगेट करता है जो अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं,” चंद सिंह ने अपने गांव बांदरा में नए बने कमरे से कहा. “मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है. मैंने माफीनामा जारी कर दिया है और कसम खाई है कि अब मैं अपने कंटेंट को एक नई दिशा दूंगा. मेरा मकसद पंजाबी समाज को ठेस पहुंचाना नहीं है.”

इन माफीनामों और खुद पर लगाई गई सेंसरशिप की बाढ़ ने 1980 के दशक की उथल-पुथल की यादें ताजा कर दी हैं, जब गायकों और कलाकारों को उग्रवादियों से धमकियां मिलती थीं. 8 मार्च 1988 को मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों द्वारा गायक अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की हत्या ने पूरे राज्य को हिला दिया था. अब एक बार फिर डर है कि पंजाब कहीं वही बुरा दौर फिर से तो नहीं देख रहा.

पंजाब यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के डीन रोंकी राम ने कहा, “पंजाब के युवाओं के बीच यह कट्टरता और नैतिक पहरेदारी असल में अमृतपाल सिंह (विवादास्पद उपदेशक और मौजूदा सांसद, जो फिलहाल जेल में है) से शुरू हुई थी.” उन्होंने आगे कहा, “कट्टरपंथी निगरानीकर्ता फिर से चर्चा में हैं, और यह 1984 के काले दिनों की याद दिलाता है.” 2023 में अभिनेता दीप सिद्धू की हत्या के बाद से खालिस्तान समर्थक इस सांसद का उभार पंजाब की सामाजिक संरचना को लगातार प्रभावित कर रहा है. यह सब उस समय हो रहा है जब पंजाब बेरोजगारी, कर्ज और नशे की लत जैसी समस्याओं से जूझ रहा है.

एक 15 मिनट के वीडियो में, जिसमें मेहरोन कमल कौर की हत्या की ज़िम्मेदारी लेता है, वह निहंग संप्रदाय की पारंपरिक पोशाक में नजर आता है.

वह वीडियो में कहता है, “सिर्फ बठिंडा में ही नहीं, हर शहर में पार्किंग लॉट हैं. और याद रखना, हर बार कोई लाश बरामद नहीं होती.”

मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकित सिंह, जिनसे सोमवार को मीडिया ने बात की, ने कौर की हत्या को “उचित” बताया और कहा कि किसी को मारने में “कुछ भी गलत नहीं” है अगर वह सिख नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा हो और अश्लील कंटेंट बना रहा हो. “जो लोग अपना नाम बदलकर दूसरे धर्मों के नाम रखते हैं और अश्लीलता फैलाकर सिख कौम को बदनाम करते हैं, उनका यही हश्र होना चाहिए. जो हुआ है, वो गलत नहीं है.”

राम ने कहा कि कौर की हत्या दिखाती है कि पंजाब में फिर से कट्टरपंथी निगरानीकर्ता (विजिलांटिज़्म) उभर रहे हैं. और 1980 के दशक के विपरीत, अब वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने संदेश फैलाने के लिए कर रहे हैं.

Amritpal Singh Mehron, Punjabi influencer Kamal Kaur | Source: X
अमृतपाल सिंह मेहरून, पंजाबी प्रभावशाली कमल कौर | स्रोत: एक्स

बिजनेस के लिए लालच देना, फिर हत्या करना

अमृतसर की एक युवा कंटेंट क्रिएटर दीपिका लूथरा ने धीरे-धीरे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बनाई. वह अमृतसर और आसपास के ज़िलों में किसी कपड़ों के शोरूम या नए कैफे जैसे छोटे हाइपरलोकल ब्रांड्स का प्रचार करके अतिरिक्त कमाई करती हैं.

इसलिए जब फरवरी के आख़िर में उन्हें तरनतारण के चीमा कलां गांव में एक नए मोबाइल फोन स्टोर का प्रचार करने के लिए कॉल आया, तो यह उनके लिए कोई असामान्य बात नहीं थी. क्लाइंट ने एडवांस में 2,000 रुपये भी भेजे. 2 मार्च 2024 को वह तय जगह पर पहुंचीं.

लेकिन यह एक बुरा सपना बन गया.

Punjab influencer deepika Luthra
अमृतसर की कंटेंट क्रिएटर दीपिका लूथरा का कहना है कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और अपने वीडियो के लिए माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया गया। फोटो: फेसबुक

लूथरा और उनके कैमरा पर्सन को कथित तौर पर अमृतपाल सिंह मेहरोन और उसके साथियों ने बंधक बना लिया. उनकी कार को ब्लॉक कर दिया गया ताकि वे वहां से निकल न सकें, और उन्हें घुटनों के बल बैठकर माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया गया.

लूथरा ने कहा, “सात-आठ लोग नीले (निहंग कपड़ों) में वहां मौजूद थे. उन्होंने मेरा फोन और कार की चाबियां छीन लीं और मेरा फोन चेक करने लगे. वे मेरी पोस्ट की गई कंटेंट को लेकर मुझ पर चिल्ला रहे थे.”

स्थिति को जल्दी शांत करने के लिए लूथरा ने वादा किया कि वह अपने पेज पर “डबल मीनिंग” यानी यौन संकेत वाले पोस्ट करना बंद कर देंगी. लेकिन उन लोगों ने इस पर ज़ोर दिया कि वह अपनी पूरी सोशल मीडिया मौजूदगी हटा दें. यह उनके लिए संभव नहीं था, क्योंकि यही उनकी आमदनी का जरिया है.

लूथरा ने कहा, “उसने भीड़ के बीच सड़क पर अपनी किरपान रखी और मुझे कहा कि मैं उस पर झुक कर माफ़ी मांगूं, पंजाब की जनता से माफ़ी मांगूं कि मैं कैसी कंटेंट पोस्ट कर रही हूं. मैंने लिखित रूप में भी माफ़ी दी. मैंने पूरा सहयोग किया, फिर भी उनकी धमकियां बंद नहीं हुईं.”

मेहरोन के लिए, ऑनलाइन ऐसा कंटेंट पोस्ट करने वाली महिलाएं पहले से संकट में पड़ी पंजाबी संस्कृति के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हैं. हालांकि लूथरा को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन एक अन्य इन्फ्लुएंसर कमल कौर इतनी भाग्यशाली नहीं रहीं.

कौर को भी इसी तरह एक बहाने से बठिंडा बुलाया गया—एक स्टोर का प्रचार करने के नाम पर—जहां उन्हें कथित तौर पर अमृतपाल के साथियों, दो निहंग सिख जसप्रीत सिंह और निम्रतजीत सिंह ने गला घोंटकर मार डाला. उनका शव 12 जून को मिला, तीन दिन बाद जब वह अपने घर से निकली थीं.

एक ठुकराया गया इन्फ्लुएंसर

कंचन कुमारी, जिन्हें कमल कौर के नाम से भी जाना जाता था, लुधियाना के लक्ष्मण नगर में पली-बढ़ीं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासी मजदूरों की एक भीड़-भाड़ वाली बस्ती है.

यहां के लोग कहते हैं कि उन्होंने उसे बचपन से बड़े होते देखा, लेकिन मोहल्ले में कोई भी यह नहीं कहता कि वह उसे जानता था या उसका दोस्त था.

“उनका परिवार हमेशा थोड़ा अलग-थलग रहता था. हम कभी उनके मामले में नहीं पड़े,” उसके घर के पास की एक दुकान के मालिक ने कहा. उसके पड़ोसी भी दावा करते हैं कि उन्होंने कभी उसके परिवार से बात नहीं की.

Kamal Kaur house
लुधियाना के लक्ष्मण नगर में कमल कौर का पारिवारिक घर. पड़ोसियों का कहना है कि उनकी हत्या के बाद परिवार ने अपने दरवाज़े बंद कर लिए हैं और सभी तरह के संपर्क तोड़ दिए हैं | फोटो: शुभांगी मिश्रा | दिप्रिंट

उसकी बेरहमी से हत्या के बाद, कमल कौर को पूरे मोहल्ले, यहां तक कि अपने परिवार ने भी ठुकरा दिया है. अब कोई उससे जुड़ना नहीं चाहता. कोई भी उसकी हत्या की निंदा नहीं करना चाहता.

उसका शव कभी घर नहीं लाया गया — उसका अंतिम संस्कार बठिंडा में ही कर दिया गया.

भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103 (हत्या), 238 (लापता होना), और 61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने कहा कि पूछताछ के दौरान, कमल कौर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों ने खुलासा किया कि मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह मेहरोन था, और वह तीन महीने से उसकी हत्या की योजना बना रहा था.

कोंडल ने कहा, “अमृतपाल के आदेश पर निमरत और जसप्रीत ने कौर का 10-15 मिनट तक गला घोंटा, जब तक उसकी सांसें बंद नहीं हो गईं.” उसका शव तीन दिन बाद मिला, जब लोगों ने उस कार से बदबू आने की शिकायत की जिसमें उसकी हत्या की गई थी.

Kamal Kaur murder
कमल कौर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों को पंजाब पुलिस की सुरक्षा में ले जाया जा रहा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि हत्या के पीछे अमृतपाल सिंह मेहरून मुख्य साजिशकर्ता था | विशेष व्यवस्था

उसका परिवार इस हत्या के बारे में बात करने को तैयार नहीं है.

“कृपया हमें अकेला छोड़ दीजिए,” उसकी बहन नीतू तिवारी ने पिछले शनिवार को दिप्रिंट के उनके लुधियाना स्थित घर पर आने पर धीरे से कहा. “हम पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं. इस मामले के बाद से हमारी मां को सांस की तकलीफ हो गई है. हम और मुसीबत नहीं चाहते.”

पड़ोसी कहते हैं कि परिवार ने खुद को पूरी तरह से बंद कर लिया है और यहां तक कि उन बुजुर्गों के लिए भी दरवाज़ा नहीं खोला जो शोक जताने आए थे.

“हम सबको पता था कि वह किस तरह के वीडियो बनाती थी, इसलिए हम हमेशा दूरी बनाए रखते थे,” एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने कहा जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है. “हां, मैं उसे जानता था, लेकिन कभी उसके वीडियो नहीं देखे.”

‘सॉफ्ट पोर्न’ और दोहरे मापदंड

कौर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट छह दिन पहले की है, जिसमें कैप्शन लिखा है: “No emotion, no love, no f**. Only doubt doubt doubt is left.” इस पर 3,800 से ज़्यादा कमेंट्स आए हैं—कुछ में “वाहेगुरु” कहकर शोक जताया गया है, तो कुछ में गुस्सा और सामाजिक टिप्पणियां की गई हैं.

एक यूज़र ने लिखा: “आज के समाज की हालत देखकर दुख और शर्म दोनों आती है. किसी को ये हक किसने दिया कि वो भगवान की दी हुई जान ले ले?” एक अन्य ने लिखा: “क्या ये लोग पंजाबी सिंगरों को मार रहे हैं जो गन, पैसे, लड़कियां, ड्रग्स प्रमोट करते हैं? क्या हनी सिंह को मार रहे हैं? सनी लियोनी को? फीमेल सिंगर जो क्लीवेज दिखाती हैं?”

इंस्टाग्राम पर कौर के 4.27 लाख फॉलोअर्स थे, जिनकी संख्या उनकी मौत के बाद और बढ़ गई. यूट्यूब पर उनके 2.39 लाख सब्सक्राइबर थे और फेसबुक पर 7.7 लाख फॉलोअर्स.

हाल की पोस्ट्स में वह कार में अपने भतीजों के साथ मस्ती करती दिखती हैं या किसी गाने पर डांस कर रही होती हैं. उनका कंटेंट कभी-कभी पीजी-रेटेड लेवल पर इशारों वाला होता था—जैसे कि डीप नेक ड्रेस पहनकर पोज़ करना या शॉर्ट्स पहनकर घूमना. लेकिन कुछ अब डिलीट हो चुकी पोस्ट्स इससे भी आगे जाती थीं, जिन्हें कुछ लोग देसी ओनलीफैन्स जैसा मानते हैं.

मेहरोन के लिए यह सब अश्लील था और सेक्सुअलिटी से भरा हुआ.

कमल कौर अक्सर ऐसे परिधानों में नज़र आती थीं जिन्हें पंजाब के रूढ़िवादी मानकों के हिसाब से जोखिम भरा माना जाता था | फोटो: इंस्टाग्राम

कौर सिर्फ ध्यान खींचने के लिए ऐसा नहीं कर रही थीं. यह उनके पेड सब्सक्राइबरों और फेसबुक पर ‘कस्टम वीडियो’ के ज़रिए एक बिज़नेस स्ट्रैटेजी थी. एडल्ट एंटरटेनमेंट का बाज़ार विशाल है—इसकी वैश्विक वैल्यू 71.95 बिलियन डॉलर है और 2034 तक 100 बिलियन डॉलर पार करने का अनुमान है. भारत में इसका कोई सटीक आंकड़ा नहीं है, लेकिन स्टेटिस्टा के मुताबिक हर महीने 1.5 करोड़ भारतीय ओनलीफैंस पर लॉगिन करते हैं, जहां यूज़र्स सब्सक्राइबरों के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट पोस्ट करते हैं. भारत में अश्लील कंटेंट पोस्ट करना कानूनन मना है, लेकिन ऐसा कंटेंट इंटरनेट पर आम है.

मेहरोन ने एक वीडियो बयान में कहा: “तो क्या हुआ अगर वो मारी गई? अच्छा हुआ मारी गई. असल में, उसे 5-7 साल पहले ही मार देना चाहिए था.”

कंटेंट क्रिएटर ख्याति श्री ने कहा कि कमल जैसी महिलाएं साहसी होती हैं, जो समाज की बेड़ियां तोड़ रही हैं और पुरुषों की इच्छा को पैसा कमाने का ज़रिया बना रही हैं.

“इस सेक्स कल्चर की ज़िम्मेदारी औरतों की नहीं, पुरुषों की है,” उन्होंने कहा. “ये वो महिलाएं हैं जिन्होंने समाज के हिसाब से जीने की कोशिश की लेकिन बदले में उन्हें इज़्ज़त या आज़ादी कुछ नहीं मिली. उन्होंने महसूस किया कि पैसा ही उनकी इकलौती एजेंसी है, इसलिए वे मेल गेज को मॉनेटाइज़ कर रही हैं.”

ख्याति ने कहा कि जहां महिलाएं इस इंडस्ट्री में आने पर शर्मिंदा या मारी जाती हैं, वहीं भ्रष्ट पुरुषों को सिर्फ इसलिए सम्मान मिलता है क्योंकि वे पैसा कमा रहे हैं.

मेहरोन के वीडियो में, जिसमें उन्होंने कौर की हत्या को जायज़ ठहराया है, उसके कुछ पुराने वीडियो के क्लिप्स जोड़े गए हैं. एक में वह कहती हैं, “गंदी बात करनी है तो कॉल करो.” दूसरे में वह एक चमकीला का गाना बजाते हुए शॉवर ले रही हैं. एक और में वह अपनी प्यूबिक हेयर शेव करने की बात कर रही हैं.

इन्हीं वीडियो को ठंडे दिमाग से हत्या करने का बहाना बनाया गया.

“मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं सही हूं या गलत. मुझे पंजाबी पीढ़ी को बचाना है,” मेहरोन ने वीडियो में कहा. “अगर पंजाब की धरती पर ऐसा कोई और वीडियो बना, तो देख लेना.”

कुछ पेज इस हत्या का खुलकर जश्न मना रहे हैं.

सिख एम्पायर फेसबुक पेज पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा गया: “सोशल मीडिया पर कैसी गंदगी फैली है. जो भी प्रा ने किया, बहुत सराहनीय है.”

कुछ कंटेंट क्रिएटर अब औरतों को ये सलाह दे रहे हैं कि वे सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो पोस्ट करते समय हमेशा पारंपरिक कपड़े पहनें. कुछ लोग नैतिक सीमाओं की बात करते हैं लेकिन हत्या को ज़रूरी नहीं मानते.

एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कौर की आखिरी पोस्ट पर लिखा: “गंदा था, लेकिन किसी की मौत पर खुश होना सही नहीं है.”

भय और उग्रवाद से लड़ना

गियानी बाबा बूटा सिंह के पास आज 100 मिस्ड कॉल्स आ चुकी हैं. सारे नंबर संदिग्ध हैं, शायद VPN के ज़रिए बनाए गए. कॉल के दूसरी तरफ़ ज़्यादातर युवा हैं जो गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

“तू पंजाब का नाम खराब कर रहा है!” एक कॉलर ने चिल्लाते हुए कहा.

दूसरे ने थोड़ी शांति से कहा, “बाबाजी, कृपया समझिए कि आप जो कर रहे हैं वो गलत है. वीडियो डालना बंद कर दीजिए.”

इन कॉल्स के जवाब में बाबा बूटा का जवाब लगभग हमेशा एक जैसा होता है—“दफा हो जा, जाकर कोई काम धंधा कर!” वो पंजाबी में जवाब देते हैं.

बाबा बूटा पहले एक ग्रंथि (पुजारी) थे, जिन्होंने तीन साल पहले इंटरनेट पर अपने वीडियो के ज़रिए प्रसिद्धि पाई. वे खालिस्तानी विचारधारा और धार्मिक कट्टरता के विरोधी हैं और कहते हैं कि ये सब गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के खिलाफ़ है.

उनके घर के बाहर हमेशा दो सशस्त्र कांस्टेबल तैनात रहते हैं. स्थानीय सब-इंस्पेक्टर हफ्ते में कम से कम दो बार उनका हालचाल लेने आता है.

Baba Buta Singh
पूर्व ग्रंथी बाबा बूटा सिंह अमृतपाल सिंह मेहरून और पंजाब में उग्रवादी सतर्कतावाद के उदय के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं | शुभांगी मिश्रा | दिप्रिंट

वे मेहरोन की हरकतों की कड़ी निंदा कर चुके हैं और कौर की हत्या का मुद्दा बार-बार उठाया है. उन्होंने धमकी पाने वाले इन्फ्लुएंसर्स से भी कहा कि वे उनसे संपर्क करें.

“मैंने गिनती तो नहीं की, लेकिन लगता है एक दिन में लगभग 200 लोगों ने मुझसे मदद के लिए संपर्क किया,” सिंह ने कहा, जो फिलहाल तीन फोन इस्तेमाल कर रहे हैं.

उनका कहना है कि पंजाब के समाज में कट्टरता खालिस्तानी समर्थकों और ISI-समर्थित तत्वों के ज़रिए बोई गई है, जो राज्य में हिंदू-सिख विभाजन को भड़काना चाहते हैं.

जहां बाबा सिंह एक चुनौतीपूर्ण तेवर में हैं, वहीं युवा इन्फ्लुएंसर डरे हुए हैं. कई लोग सफाई या माफ़ी वाले वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें वे मेहरोन से मिल रही धमकियों की जानकारी दे रहे हैं.

तरण तारण की इन्फ्लुएंसर सिमरप्रीत कौर, जिन्हें प्रीत जट्टी के नाम से जाना जाता है, ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें किस तरह की मानसिक यातना झेलनी पड़ रही है. एक वीडियो में एक आदमी चिल्लाता हुआ सुनाई देता है: “आज के बाद अगर तेरा कोई डांस वाला वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर दिखा…”

अब उन्होंने वो वीडियो हटा दिए हैं.

“उसने (मेहरोन) मुझे मेरी ज्योतिष से जुड़ी पोस्ट पर चेतावनी दी थी. तब मैंने माफी मांगी और वीडियो डिलीट कर दिए थे,” उन्होंने एक अब डिलीट किए गए वीडियो में कहा. “उन्होंने मुझे बहुत तनाव दिया है. मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही. मेरा बच्चा सिर्फ़ पांच महीने का है… इतने सालों में सोशल मीडिया पर ऐसा दुख मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया. हर कोई गानों पर डांस करता है. अब वो भी नहीं करने दे रहे.”

एक अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जो नाम नहीं बताना चाहते, ने कहा कि मेहरोन उन्हें दो साल से धमका रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मेहरोन को पैसे देकर शांत कराया था.

डर और दहशत के इस माहौल में कंटेंट क्रिएटर्स को काम का नुकसान भी हो रहा है.

Chand Singh influencer
मानसा में खेतों से गुजरते चांद सिंह और उनकी टीम, कंधे पर राइफल टांगे हुए. अब वे कभी भी घर से बिना हथियार के नहीं निकलते | फोटो: शुभांगी मिश्रा | दिप्रिंट

“मार्च में जो हुआ उसके बाद, प्रमोशनल डील्स बहुत कम हो गईं,” लूथरा ने कहा. “अब जब उसने मुझे सार्वजनिक रूप से बदनाम किया है, ब्रांड्स पीछे हट गए हैं और मुझे 80,000 रुपये अलग-अलग कंपनियों को वापस करने पड़े हैं, जिनके साथ मेरी शूटिंग तय थी.”

कमल कौर की हत्या के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, लूथरा जैसे क्रिएटर्स को बब्बर खालसा से धमकियां मिली हैं. चंद सिंह ने कहा कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बताने वाले किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया.

लूथरा का फोन तब से बंद है, जबकि चंद सिंह अब बंदूक की सुरक्षा में ही बात करते हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे सबसे ज़्यादा डर इस बात का है कि कोई ऐसा इंसान, जिसका मेहरोन से कोई लेना-देना नहीं, इस स्थिति का फायदा उठाकर हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगा.”

लक्ष्मण नगर में, पड़ोसी कहते हैं कि कौर ही अपने परिवार की अकेली कमाने वाली सदस्य थीं.

“उसके भाई बेरोज़गार हैं. वही पूरे परिवार का ध्यान रखती थी. इतना मैं जानता हूं,” एक पड़ोसी ने कहा जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है.

बाकी लोग इस समाज की दोहरी सोच पर सवाल उठाते हैं.

मोहल्ले की एक बुज़ुर्ग महिला ने कहा, “जो लोग उसकी वीडियो देखकर मज़ा लेते थे, वही आज उसकी मौत का जश्न मना रहे हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हरियाणवी यूट्यूबर्स के लिए पाकिस्तान की यात्रा जड़ों से जुड़ने जैसी है. ज्योति मल्होत्रा अकेली नहीं हैं


share & View comments