scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमचुनावशिवराज सरकार की वो कौन सी बड़ी योजनाएं हैं, जिसके दम पर MP में BJP एक बार फिर सत्ता की राह पर है

शिवराज सरकार की वो कौन सी बड़ी योजनाएं हैं, जिसके दम पर MP में BJP एक बार फिर सत्ता की राह पर है

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई. लाडली बहना योजना के चलते महिलाएं भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने जा रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक पार्टी प्रदेश में बंपर जीत के साथ दोबारा वापसी कर रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते फिर से सत्ता हासिल करने में सफल रही है. यहां कुछ जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया है कि कैसे ये योजनाएं बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई और फिर से बीजेपी के लिए सत्ता का द्वार खुला.

लाडली बहना योजना

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को की थी. इस योजना के तहत राज्य की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को प्रति माह 1-1 हजार रुपए सहायता दी जा रही है. महिलाओं को इसकी पहली किस्त 10 जून को मिली थी. यह योजना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हुई और इसके चलते महिला वोटर्स बीजेपी की ओर झुकें.

किसानों का कर्ज माफ

किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने शुरू की थी लेकिन साल 2020 में जब कमलनाथ की सरकार गिर गई तो कुछ किसान कर्ज माफी से रह गए थे, जिनपर काफी ब्याज चढ़ गया था. इसके बाद शिवराज सरकार ने कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू की और 11 लाख 19 हजार किसानों का लगभग 2 हजार 123 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया. किसानों का कर्ज माफ सरकार के लिए फायदेमंद रहा और इसने बीजेपी के दोबारा सत्ता में लौटने में मदद की.

संविदा कर्मचारी को रिन्यू नहीं कराना होगा अनुबंध

मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ महीने पहले घोषणा की कि अब राज्य में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी को हर साल अपना अनुबंध रिन्यू नहीं करवाना होगा. इसके साथ ही सरकार ने संविदा कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की तरह उनके लिए भी अच्छे वेतन, भत्ता, अवकाश, बीमा आदि की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की.

आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन में वृद्धि

शिवराज सरकार ने राज्य में काम कर रही आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के वेतन में भी बढ़ोतरी की है. सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन को 3 हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 13000 रुपए प्रतिमाह कर दिया. इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन को बढ़ाकर 750 रुपए से बढ़ाकर 5750 रुपए प्रति महीने कर दिया. इसके अलावा सरकार ने घोषणा की कि रिटायरमेंट के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं को 1 लाख 25 हजार रुपए और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.

‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ का फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 4 जुलाई को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ की शुरुआत की. इस योजना के तहत 29 साल तक के युवाओं को अलग-अलग संस्थाओं में काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा. काम सीखने के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रुपए प्रति महीने भी दिए जा रहे हैं. अभी सरकार ने 12204 संस्थाओं को इसके लिए अनुबंध किया है. इसमें अबतक 4 लाख 64 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

इसके अलावा रोजगार सहायकों को दोगुना वेतन, छात्राओं के लिए ई-स्कूटर, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि और सीएम राइज स्कूल जैसी योजनाओं ने शिवराज सरकार के पक्ष में काम किया.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP ने राजे के वफादार यूनुस खान को टिकट नहीं दिया, वे कांग्रेस के डूडी से आगे हैं भाजपा पिछड़ी


 

share & View comments