scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमचुनावतेलंगाना विधानसभा चुनावतेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकार, तीन राज्यों के लिए राहुल बोले — जनादेश स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई रहेगी जारी

तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकार, तीन राज्यों के लिए राहुल बोले — जनादेश स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई रहेगी जारी

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और दीया कुमारी भारी-भरकम अंतर से जीत चुकी हैं और सीएम अशोक गहलोत आज शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं तथा विचारधारा की लड़ाई जारी रखेंगे.

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. ‘प्रजाला तेलंगाना’ बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के लिए वहां की जनता का आभार जताया और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में पार्टी की हार को लेकर कहा कि जनता का फैसला सिर माथे पर है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह ‘प्रजाला तेलंगाना’ की जीत है. यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है. तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है. जनता का फैसला सिर माथे पर. जय हिंद!’’

निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम छह बजे तक राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. भाजपा 91 सीटें जीत चुकी है और 24 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 52 सीटें जीत चुकी है और 16 सीटों पर आगे चल रही है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और दीया कुमारी भारी-भरकम अंतर से जीत चुकी हैं और सीएम अशोक गहलोत आज शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

200 सदस्यीय विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग 25 नवंबर को हुई थी. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं.

वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के काफी करीब है. कांग्रेस 34 सीटें जीत चुकी है और 30 पर आगे चल रही है. भारत राष्ट्र समिति 16 सीटें जीत चुकी है और 23 पर आगे है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2 जीती है और 6 पर आगे है.यहां विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं, जिस पर कांग्रेस और सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में BJP ने परचम लहराया, तेलंगाना में जीत कांग्रेस के लिए सांत्वना


 

share & View comments