नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर कांग्रेस को बधाई दी और लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए उसे शुभकामनाएं भी दीं.
उन्होंने इस दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत करने के लिए सराहना भी की.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.’’
कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के पहले दिन ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया है. इन वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और अधिक उत्साह के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.’’
कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया. अब तक आए परिणामों के मुताबिक वह 224 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 22 सीट पर वह बढ़त बनाए हुए है.
I thank all those who have supported us in the Karnataka elections. I appreciate the hardwork of BJP Karyakartas. We shall serve Karnataka with even more vigour in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
बढ़त वाली सीट को भी वह जीत लेती है तो वह 136 के आंकड़े तक पहुंच सकती है.
भाजपा ने अभी तक 52 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि 12 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. इस प्रकार वह 64 सीट पर सिमटती दिख रही है. जनता दल (सेक्युलर) 20 सीट जीतने की ओर अग्रसर है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु ने कांग्रेस की लहर को झुठलाया, मोदी की अपील से बीजेपी को 15 सीटों पर मदद मिली