scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमचुनावMP में बोले मोदी- तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, दंगे वाली पार्टी है कांग्रेस, BJP की आंधी उसे उखाड़ फेंकेगी

MP में बोले मोदी- तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, दंगे वाली पार्टी है कांग्रेस, BJP की आंधी उसे उखाड़ फेंकेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बड़ी मुश्किल से बीजेपी ने मध्य प्रदेश को गहरे कुएं से निकाला है. कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- लूट, भ्रष्टाचार, जनता पर अत्याचार और झूठ के बाद झूठ.

Text Size:

शाजापुर (मध्य प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी.

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से मिला हूं और उनका आशीर्वाद लिया है. भाजपा पर दिखाया जा रहा भरोसा अद्भुत है. दिल्ली में बैठकर चुनावी गणित बनाने वाले लोग आकलन नहीं कर सके हैं. लोगों के जबर्दस्त समर्थन के कारण, मध्य प्रदेश में बीजेपी की आंधी कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी.”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रति आपका प्यार कई लोगों की नींद में खलल डाल रहा है.

मोदी ने कहा, “आपका प्यार कई लोगों की नींद में खलल डाल रहा है. कुछ लोगों के चेहरों से मुस्कान गायब हो गई है. वे बहुत दुखी लग रहे हैं. उनके टीवी इंटरव्यू देखिए, उनकी बातें सुनिए- आपने कांग्रेस को क्या बना दिया है.”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कारनामों को देश में कोई नहीं भूल सकता.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस जहां भी आई, तबाही लाई. देश में कोई भी कांग्रेस के कारनामों को नहीं भूल सकता. बड़ी मुश्किल से बीजेपी ने मध्य प्रदेश को गहरे कुएं से बाहर निकाला है. कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- लूट, भ्रष्टाचार, जनता पर अत्याचार और झूठ के बाद झूठ. यह उनकी रणनीति है.”

पीएम ने कहा, “कांग्रेस के पास आपको देने के लिए केवल शत्रुता, निराशा और नकारात्मकता है. कांग्रेस अपने स्वभाव के कारण तुष्टीकरण, गुंडागर्दी, दंगे और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. कांग्रेस के पास न तो ताकत है और न ही इरादे.”

उन्होंने आगे गारंटी दी कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

शाजापुर में पीएम मोदी ने कहा, “आज, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया भर के विशेषज्ञों का मानना है कि हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होंगे. मैंने आपको गारंटी दी है कि जब मैं तीसरी बार इस पद पर (प्रधानमंत्री के पद पर) बैठूंगा हमारी अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर लाऊंगा.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है और दुनिया भर के निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “हर सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत आने को उत्सुक हैं. भारत दुनिया के लिए एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है. भारत की ऊर्जा जो सदियों से दबी हुई थी, उसकी ताकत अब अपने सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है. इस महत्वपूर्ण समय में जरूरी हो गया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने, आपको याद रखना है कि कांग्रेस निवेशकों को भगाने वाली पार्टी है, ये हजारों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी है, ये सिर्फ एक परिवार के लिए काम करने वाली पार्टी है, इसे आपके परिवारों की चिंता नहीं है.”

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40.89 फीसदी वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी और 109 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उसका वोट शेयर 41.02 फीसदी था.

कमल नाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही कांग्रेस सत्ता में आ गई, लेकिन 2020 में 22 वफादार विधायकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए. बाद में भाजपा ने मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान के साथ सरकार बनाई.


यह भी पढ़ें : सीधे बुआई, पुआल गहराई तक दबाना- धान की खेती चरणबद्ध खत्म किए बिना भी पराली जलाने को नियंत्रित करना संभव


 

share & View comments