scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावकर्नाटक में बोले Modi- कांग्रेस नहीं छोड़ेगी अपनी आदत, तुष्टिकरण, तालाबंदी, गाली को ही बनाएगी मुद्दा

कर्नाटक में बोले Modi- कांग्रेस नहीं छोड़ेगी अपनी आदत, तुष्टिकरण, तालाबंदी, गाली को ही बनाएगी मुद्दा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार कर्नाटक के बादामी में एक जनसभा को संबोथित किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कि उसके पास तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली के अलावा कोई चुनावी मुद्दा नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘आज जो मैंने बेंगलुरु में देखा… मैं विश्वास से कहता हूं कि यह चुनाव न मोदी लड़वा रहा है, न हमारे नेता लड़वा रहे हैं, न हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं…कर्नाटक का ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है.’

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी. वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है.’

पीएम ने राजीव गांधी के एक बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है. कांग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को Mother of Democracy कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं. यही गुलामी की मानसिकता है जिस से आज भारत बाहर आ रहा है.’

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है.’

पीएम मोदी ने कहा कि इतना प्यार देना… इतना स्नेह देना… यह कर्नाटक के लोगों की विशेषता है. कर्नाटक का ये जोश, ये उमंग बता रही है कि यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार तय है.

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी निशाना साधा कि वह समझ चुके हैं कि आपके क्षेत्र में कोशिश करना उनके लिए व्यर्थ है, लेकिन कभी आप उनसे मिलें तो पूछें कि यहां के लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों थे? उनके जीवन में कोई विकास और परिवर्तन क्यों नहीं हुआ?

भाजपा ने जनता के लिए जो किया है उसकी कांग्रेस ने कल्पना भी नहीं की होगी.

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, डेटा/इंटरनेट की लागत लगभग रु. 300 प्रति जीबी थी, आज यह घटकर 10 रुपये प्रति जीबी हो गया है.

बीजेपी ने देश में एक मजबूत कनेक्टिविटी और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर सुनिश्चित किया है.

भारत की परंपरा संस्कृति बचाने की बात करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए समर्पित है. हम देश में विभिन्न पर्यटन सर्किटों के निर्माण और मजबूती के लिए काम कर रहे हैं; यह रोजगार के अपार अवसरों के सृजन को जन्म दे रहा है.

उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने की बात करते हुए कहा कि एक सरकार, जो भ्रष्ट चीजों में लगी रहती है, केंद्र से लड़ती रहती है, कोई विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती, कोई समृद्धि सुनिश्चित नहीं कर सकती है. इसलिए, केवल बीजेपी को चुनें, क्योंकि यह केवल डबल-इंजन सरकार है जो वास्तव में कर्नाटक को देश का नंबर -1 राज्य बना सकती है.


यह भी पढ़ें : BJP नेताओं ने ‘खड़गे और उनके परिवार का कत्ल करने का प्लान’ बनाया है, कांग्रेस ने जारी की ऑडियो क्लिप


 

share & View comments