नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर आए विभिन्न एग्जिट पोल्स के संकेत में कांग्रेस पार्टी को आगे दिख रही है, जबकि कुछ अन्य एग्जिट पोल्स में उसे पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर जबकि जेडी(एस) तीसरे नंबर आता दिख रहा है.
इससे पहले बुधवार को शाम 6 बजे को मतदान समाप्त हो गया. 5 बजे तक मतदान के आए आंकड़ों के मुताबिक कुल 65.69% मतदान हुआ है जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतिम आंकड़ों आने पर यह 71 से 72 फीसदी हो सकता है.
वहीं कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए करीब एक महीने तक चुनाव प्रचार के बाद बुधवार को लोगों ने अपने वोट डाले. अब उम्मीदवारों का चुनावी भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है. अंतिम नतीजे 13 मई को आएंगे.
वहीं इससे पहले आए लगभग सभी ओपिनियन पोल्स में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखी है. जबकि इन सर्वे में बीजेपी दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नंबर पर आता दिखा है.
इंडिया टुडे एक्सिस माई का एग्जिट पोल
इंडिया टुडे एक्सिस माई के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक के करावल तटीय क्षेत्र में कुल 19 सीटें हैं. जिसमें कांग्रेस को 3 बीजेपी को 16 और जेडीएस को कोई भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.
बेंगलुरु शहर में कुल 28 सीटें हैं. कांग्रेस को 17, बीजेपी 10 और जेडीएस को 1 सीट पर जीत मिल सकती है. यहां बीजेपी को 38 फीसदी वोट कांग्रेस को 44 फीसदी वोट जबकि जेडीएस को 15 फीसदी वोट मिल सकता है.
मध्य कर्नाटक में कुल 23 सीटें हैं. इसमें कांग्रेस को 12, बीजेपी को 10 और जेडीएस को 1 सीटें मिलती दिख रही हैं.
हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र में जहां कुल 40 सीटें हैं. इसके एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 36 फीसदी वोट शेयर, कांग्रेस को 47 फीसदी, जबकि जेडीएस को 13 फीसदी वोट शेयर और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
यहां बीजेपी को 7 सीटें, कांग्रेस को 32, जेडीएस को 1 सीट और अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है.
इस एग्जिट पोल के कुल 224 सीटों में से कांग्रेस को 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं जिससे वह अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है, वहीं बीजेपी को 62 से 80 सीटें और जेडीएस को 20-25 व अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद है.
एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक तटीय कर्नाटक में कुल 21 सीटें हैं जहां बीजेपी को 15-19 सीटें मिलने के संकेत हैं जबकि कांग्रेस को 2-6 सीटें और जेडीएस व अन्य को एक भी सीट नहीं.
वहीं सेंट्रल कर्नाटक में कुल 35 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 12-16 और कांग्रेस को 18-22 सीटें मिलने के संकेत हैं और जेडीएस को 2 व अन्य को एक सीट मिलने की उम्मीद है.
इसके मुताबिक मुंबई कर्नाटक में जहां कुल 50 सीटें हैं. इसमें बीजेपी को 24-28, जबकि कांग्रेस को 22-26 सीटें मिलने के संकेत हैं. जेडीएस व अन्य को 1-1 सीट.
ग्रेटर बेंगलुरु में 32 सीटें हैं जहां बीजेपी को 15-19 सीटें मिलने की उम्मीद है, कांग्रेस को 11-15 और जेडीएस को 1-4 व अन्य को 0-1 सीट.
ओल्ड मैसूरु में कुल 55 सीटें हैं जहां बीजेपी को 0-4 जबकि कांग्रेस को 28-32 सीट मिलने की उम्मीद है. जेडीएस को 19-13 और अन्य को 0-3 सीटें.
हैदराबाद कर्नाटक में कुल 31 सीटों में से बीजेपी को 11-15, कांग्रेस को 13-17 सीटें, जेडीएस को 0-2 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने के संकेत हैं.
कुल 224 सीटों के नंबर के मुताबिक बीजेपी को 83-95 सीट, कांग्रेस 100-112 सीट और जेडीएस को 21-29 सीट मिलने के संकेत हैं और अन्य को 2-6 सीट.
इस एग्जिट पोल के मुताबिक जबकि पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है, जिसे कोई भी पार्टी पाती हुई नहीं दिख रही है. लेकिन कांग्रेस सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती नजर आ रही है.
इस पोल के मुताबिक बीजेपी को कुल 38 फीसदी वोट, कांग्रेस को 41 फीसदी, जबकि जेडीएस को 15 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य को 6 फीसदी वोट.
न्यूज 18 का एग्जिट पोल
वहीं न्यूज 18 चैनल के मुताबिक बीजेपी को कुल 224 सीटों में से 95 सीटें, कांग्रेस को 102 सीटें, जेडीएस को 24 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने के संकेत हैं.
टाइम्स नाउ नवभारत का एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट के पोल के मुताबिक बीजेपी को 85 सीटें, कांग्रेस को 113 और जेडीएस को 23 सीटें मिलने के संकेत हैं और अन्य को 03 सीटें मिलने के संकेत.
ज्यादातर ओपिनियन में मिली है कांग्रेस को बढ़त
एबीपी न्यूज सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को काफी बढ़त है, वह 224 में से पार्टी 110 से 122 सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी 73 से 85 फीसदी सीटें. जेडी(एस) को 21 से 29 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
वहीं एक और सर्वे में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट शेयर, जबकि बीजेपी को 35 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई है. जबकि जेडीएस को 17 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. इसमें कांग्रेस को 107 से 119 सीटें जबकि बीजेपी को 74 से 86 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है और जेडीएस को 23-35 सीट. अन्य को 0-5 सीट मिल सकती है.
इंडिया टुडे-माई एक्सिस के पोल में बीजेपी के कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने की उम्मीद जताई गई है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 74-86 सीटें मिल सकती है. जबकि कांग्रेस को 40 फीसदी वोट और बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
वहीं जी न्यूज मैट्रिज के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी. इसके सर्वे में बीजेपी को 103 से 115 सीट मिलने, कांग्रेस को 79 से 91 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि जेडीएस को 26-36 सीट. अन्य को 1-3 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है. वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी को 42 फीसदी जबकि कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है. जेडी(एस) को 15 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी मिलने की उम्मीद जताई गई है.
सुवर्णा न्यूज 24×7, जन की बात, दोनों कन्नड़ न्यूज चैनलों का मानना है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, वहीं कांग्रेस को कुछ अधिक वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई है.
कन्नड़ के Eedina चैनल ने कांग्रेस को आसानी से बहुमत पाने की बात कही है. कांग्रेस के 132 से 140 सीट जीतने की उम्मीद जताई है जबकि बीजेपी को 57 से 65 मिलने की बात कही है. इस सर्वे में बीजेपी के लिए 33 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें : योगी महाराज के गोरखपुर दरबार में दूल्हों से लेकर गुंडों तक – हर चीज का समाधान है एक स्थान पर